Breaking News featured देश बिज़नेस

बजट 2018: वित्त मंत्री ने बिटकॉइन को किया बैन, जानिए क्या है बिटकॉइन

bl02 ndkrs Jait GU 3170667f बजट 2018: वित्त मंत्री ने बिटकॉइन को किया बैन, जानिए क्या है बिटकॉइन

नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जहां अपने भाषणा में किसानों से लेकर गरीब तक के लिए सौगातों की झड़ी लगाई तो वहीं वित्त मंत्री ने बिटकॉइन पर पैसा लगाने वालों को तगड़ा झटका दिया है। जेटली ने अपने भाषणा में साफतौर से कह दिया है कि अब भारत में बिटकॉइन नहीं चलेगा। बिटकॉइन को बैन करने का ऐलान करते समय जेटली ने कहा कि सरकार कई बार आगह कर चुकी है कि बिटकॉइन पर पैसा लगाना गैरकानूनी है, लेकिन इसके बावजूद भी सरकार की बात किसी ने नहीं सुनी। इसलिए सरकार ने फैसला लेते हुए बिटकॉइन को देश में बैन कर दिया है।bl02 ndkrs Jait GU 3170667f बजट 2018: वित्त मंत्री ने बिटकॉइन को किया बैन, जानिए क्या है बिटकॉइन

दरअसल वर्चुअल करंसी बिटकॉइन को लेकर लोगों में बढ़ती उत्सुकता को देखते हुए केंद्र सरकार ने पहले भी चेतावनी जारी की थी। सरकार ने निवेशकों को अलर्ट करते हुए कहा था कि ये एक पोंजी स्कीम की तरह है, जिनमें भोले-भाले निवेशक धोखाधड़ी के शिकार होते हैं। वहीं वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि बिटकॉइन वैध नहीं है, लेकिन वर्चुअल करंसी में निवेश पर पोंजी स्कीमों जैसा ही जोखिम होता है।

इसमेंGetFileAttachment?id=AAMkAGExNjBmMjUyLTQzNDItNGI1OC05OTc2LTY2MDVmM2ZmYmMzMgBGAAAAAACuaALsFlQXQp7yVg4SpX3xBwB3wMdXqDOVSZZQl2ay4Y74AAAAAAEMAAB3wMdXqDOVSZZQl2ay4Y74AABLU7FeAAABEgAQAIUxaEehz2JLtp%2FLTIbGMSk%3D&X OWA CANARY=1ubFXplBd0 9lFHvu1tFRyBrawBOadUY qCbnRdCbLPn1bdaPiSEKyuAPHHOMzzHe22nTN0VImw बजट 2018: वित्त मंत्री ने बिटकॉइन को किया बैन, जानिए क्या है बिटकॉइन निवेश करने से निवेशकों खासकर खुदरा ग्राहकों को अचानक भारी नुकसान हो सकता है और उनकी मेहनत की गाढ़ी कमाई पल भर में डूब सकती है। आपको बता दें कि बिटकॉइन किसी एक देश की करेंसी नहीं है, बल्कि ये एक डिजिटल करेंसी है और  ये किसी बैंक में नहीं रहती है। ये क्रिप्टोकरेंसी है जो क्रिप्टोग्राफी का उपयोग करती है और इसे डिजिटल तरीके से बनाया गया है। इसके जरिए सामान खरीदा जा सकता है साथ ही ये ट्रेड होती है इसलिए इसको बेचकर भी पैसा कमाया जा सकता है।

Related posts

किसानों का आंदोलन बढ़ा रहा भाजपा की मुश्किलें, बीजेपी मुख्यालय में हो रही बैठक, अमित शाह समेत कई मंत्री पहुंचे

Aman Sharma

NIA की बड़ी कार्रवाई, 7 अलगाववादी नेता गिरफ्तार

Pradeep sharma

कुमार विश्वास ने कार्यकर्ताओं की बुलाई बैठक, पोस्टर ने मचाया बवाल

Vijay Shrer