Breaking News featured देश

भाजपा के चुनावी घोषणापत्र पर मायावती का वार

Mayawati 1 भाजपा के चुनावी घोषणापत्र पर मायावती का वार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आगामी चुनाव को लेकर आज भाजपा ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है, बीजेपी के घोषणा पत्र पर निशाना साधते हुए बसपा प्रमुख मायावती ने कहा है कि एकबार फिर से बीजेपी ने झूठे वादे किए हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान किए गए वादों में से अब तक सरकार ने एक चौथाई वादे भी पूरे नहीं किए हैं

Mayawati 1 भाजपा के चुनावी घोषणापत्र पर मायावती का वार

                मायावती के प्रेस कांफ्रेस के मुख्य विंदु-

  • बीजेपी ने लोकसभा में अच्छे दिन का वादा किया था। सौ दिनों में विदेशों से कालाधन वापस लाकर हर गरीब परिवार को 15 लाख का वादा किया था
  • बीजेपी ने जनता से झूठे वादे किये। केंद्र के प्रलोभन भरे वादे अभी तक अधूरे ही हैं
  • बिना तैयारी वाले नोटबंदी के फैसले के बाद देश का गरीब और किसान बीजेपी को अभी तक कोस रहा है
  • नोटबंदी से हुई परेशनियों को जनता अब तक भूली नहीं है
  • यूपी में 500 से ज्यादा दंगे हुए
  • बीजेपी ने किया था कालाधन वापस लाने का वादा, अब तक कितना आया?
  • बीजेपी के बहकावे में नहीं आने वाली है प्रदेश की जनता
  • बीजेपी अगर सत्ता में आई तो आरक्षण कर देगी खत्म
  • लोकसभा चुनाव के दौरान किए वादे अब तक नही पूरा कर पाई है बीजेपी
  • लोगों को एकबार फिर से बेवकूफ बनाने वाला है बीजेपी का घोषणा पत्र
  • बीजेपी का घोषणा पत्र जनता की आंखों में धूल झोंकने वाला है। बीजेपी ने नाटकबाजी में कोई कसर नहीं छोड़ी है
  • बीजेपी ने लोकसभा में अच्छे दिन का वादा किया था। सौ दिनों में विदेशों से कालाधन वापस लाकर हर गरीब परिवार को 15 लाख का वादा किया था
  • मायावती ने कहा- चुनावी घोषणापत्र में  भाजपा  ने प्रदेश की जनता की आंखों में धूल झोंकने के अलावा कुछ नहीं किया है

Related posts

यूजेवीएन लिमिटेड द्वारा राज्य सरकार को लाभांश के रूप में 18.69 करोड़ दिए गए

piyush shukla

मूडीज ने 2021 के लिए भारत की वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 9.6 प्रतिशत किया

Rahul

उत्तर प्रदेश को म्यूजिक इंडस्ट्री बनाने की तैयारी कर रहे हैं विजय सैनी

bharatkhabar