featured यूपी

बीएसपी विधायक उमाशंकर की सदस्यता रद्द करने का आदेश

Ram naik बीएसपी विधायक उमाशंकर की सदस्यता रद्द करने का आदेश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्यपाल राम नाईक ने रसड़ा सीट से बसपा विधायक उमाशंकर सिंह की सदस्याता रद्द करने का आदेश दिया है। उमाशंकर की सदस्यता उनके विधायक निर्वाचित होने की तारीख यानी छह मार्च, 2012 से समाप्त करने का निर्णय दिया गया है। विधायक उमाशंकर पर आरोप है कि विधायक निर्वाचित होने के बावजूद भी वह सरकारी ठेके लेके सड़क निर्माण करवा रहे थे।

Ram naik बीएसपी विधायक उमाशंकर की सदस्यता रद्द करने का आदेश

गौरतलब है कि इस बारे में वकील सुभाष चंद्र सिंह ने उमाशंकर सिंह के विरूद्ध यूपी के लोकायुक्त शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि विधायक रहते हुए भी उमाशंकर सरकारी ठेकों को लेकर सड़क निर्माण का कार्य करवा रहे हैं, यह सरासर उनके पद का दुरुपयोग है। विधायक की सदस्याता के बारे में 10 जनवरी को भारत निर्वाचन आयोग से मिली रिपोर्ट के आधार पर राज्यपाल ने संविधान के अनुच्छेद 192 (1) के तहत दी गईं शक्तियों का प्रयोग करते हुए निर्णय दिया है और उनकी सदस्यता को रद्द करने का निर्णय लिया है।

गौरतलब है कि 16 जनवरी 2015 को यह मामला राज्यपाल के सामने आया था, जिसके बाद 29 जनवरी को उनकी सदस्यता रद्द करने का फैसला किया था। इसके विरोध में दयाशंकर ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी, जिसके बाद 10 जनवरी को सुनवाईयों के बाद सदस्यता रद्द करने का निर्णय लिया गया है।

Related posts

किसान आंदोलन पर भड़के कृषि एवं उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल, आंदोलन के बताया राजनीति से प्रेरित

Rani Naqvi

जम्मू कश्मीर: सुप्रीम कोर्ट में अनुच्छेद 35A की सुनवाई टली, जनवरी में होगी अगली सुनवाई

mahesh yadav

Mathura: मुडिया पूर्णिमा पर सार्वजनिक सेवा संस्थान गोवर्धन मथुरा ने किया 18 स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन

Rahul