featured Breaking News देश यूपी राज्य

दोहरा हत्याकांड मामला: 8 साल बाद आया फैसला, मुख्तार अंसारी समेत 8 बरी, 3 दोषी करार

mukhtar ansari दोहरा हत्याकांड मामला: 8 साल बाद आया फैसला, मुख्तार अंसारी समेत 8 बरी, 3 दोषी करार

यूपी। आठ साल पहले हुए दोहरे हत्याकांड मामले में यूपी में बसपा के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी समेत 8 लोगों को फास्ट ट्रैक कोर्ट ने बुधवार को बरी कर दिया है। मुख्तार अंसारी बसपा से मऊ सदर सीट से बाहुबली विधायक हैं। इनका नाम 8 साल पहले हुए चर्चित मन्ना सिंह तथा राजेश राय की गोली मारकर हत्या करने के मामले में सामने आया था।

mukhtar ansari दोहरा हत्याकांड मामला: 8 साल बाद आया फैसला, मुख्तार अंसारी समेत 8 बरी, 3 दोषी करार
mukhtar ansari

बुधवार को कोर्ट ने मुख्तार अंसारी समेत 8 लोगों को बरी कर दिया जबकि तीन लोगों को इस दोहरे हत्याकांड मामले में दोषी पाया गया है। 2009 के इस केस में सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश होने के निर्देश दिए गए थे। मुख्तार अंसारी को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट पहुंचाया गया था। लेकिन जब उन्हें कोर्ट से राहत मिली तो उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। 8 साल तक चली कोर्ट की कार्रवाई में 22 में से 17 गवाहों को ही पेश किया जा सका। इस मामले में जज आफताब अहमद ने फैसला सुनाया है।

आपको बता दें कि 29 अगस्त साल 2009 में ठेकेदार अजय प्रकाश उर्फ मन्ना सिंह तथा उनके साथ राजेश राय की सरेआम गोलीमार कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में राजेश राय की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। इस मामले में कार्रवाई के दौरान उमेश सिंह, विधायक मुख्तार अंसारी, हनुमान कन्नौजिया, अनुज कन्नौजिया, संतोष सिंह, राकेश कुमार पांडेस, रजनीश सिंह समेत 11 लोगों के नाम सामने आए थे।

Related posts

सड़क सुरक्षा पर होंडा की पेशकश, छोटा भीम संग किया प्रमोशन

Anuradha Singh

बिजनौर जिले में एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

Rani Naqvi

गणेश और कार्तिकेय के अलावा शिव जी की हैं तीन पुत्रियां, जिनसे अब तक थे सब अंजान

mohini kushwaha