featured यूपी

मायावती की पोल खोलेंगे बसपा से निकाले गए नसीमुद्दीन सिद्दीकी!

253 मायावती की पोल खोलेंगे बसपा से निकाले गए नसीमुद्दीन सिद्दीकी!

लखनऊ। बसपा से निकाले गए नसीमुद्दीन सिद्दीकी गुरूवार(11-05-17) को मायावती के बारे में एक बड़ा खुलासा कर सकते हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि सिद्दीकी के खुलासों में मायावती पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के बारे में बड़ी जानकारी निकल कर सामने आ सकती है।

253 मायावती की पोल खोलेंगे बसपा से निकाले गए नसीमुद्दीन सिद्दीकी!

सभी आरोपों को करेंगे साबित

सिद्दीकी की ओर जारी किए गए एक प्रेस नोट में कहा गया है कि वो अभी लखनऊ से बाहर है इसलिए कुछ कर नहीं सकते हैं लेकिन वो जैसे ही वापस आएंगे मायावती एंड कंपनी पर लगे सभी आरोपों को सही साबित कर देंगे। प्रेस नोट के जरिए उन्होंने कहा, ‘मैं समझता हूं कि इस निष्कासन से मेरे व मेरे परिवार की और मेरे सहयोगियों की बहुजन समाज पार्टी में 34-35 साल की कुर्बानी का सिला मुझे दिया गया है।’ ”मैंने इस ​मिशन के लिए और मायावती के लिए खासतौर पर इतनी कुबार्नी दी है, जिसकी मैं गिनती नहीं कर सकता हूं।”

नसीमुद्दीन ने आरोप लगाया है कि मायावती, उनके भाई आनंद कुमार और सतीश चंद्र मिश्रा द्वारा अवैध रूप से, अनैतिक रूप से और मानवता से परे कई बार ऐसी मांगें की गईं, जो मेरे बस में नहीं थीं। कई बार मुझे मानसिक प्रताड़ना दी ई, टार्चर किया गया। इन सभी आरोपों के उनके पास पुख्ता सबूत हैं।

स्वार्थी हैं मायावती!

नसीमुद्दीन ने उन्होंने 1996 का उदाहरण देते प्रेस नोट में लिखा है कि उस साल विधानसभा चुनावों में मायावती बदायूं से चुनाव लड़ रही थी और वो उस समय चुनाव के प्रभारी थे, तब उनकी बेटी की बांदा में तबियत खराब हो गई लेकिन मायावती ने उन्हें स्वार्थवश वहां जाने नहीं दिया। बिमारी के बाद उनकी बेटी की मौत हो गई और विधानसभा चुनावों कारण वो बेटी के अंतिम संस्कार में शामिल ना सकें। नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव और 2012 व 2017 के विधानसभा चुराव में पार्टी को मायावती की गलत नीतियों के कारण सफलता नहीं मिली थी।

Related posts

Shimla: पिज्जा में निकला कॉकरोच, भड़के पर्यटक, स्टोरेंट के मैनेजर ने मानी गलती

Rahul

राहुल गांधी का नीतीश कुमार पर हमला

Srishti vishwakarma

बस-एसयूवी की जोरदार टक्कर, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

Trinath Mishra