Breaking News देश

मायावती के आरोपों के बाद बोला चुनाव आयोग, नहीं है बातों में दम

election commission मायावती के आरोपों के बाद बोला चुनाव आयोग, नहीं है बातों में दम

नई दिल्ली। केंद्रीय चुनाव आयोग ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की शिकायत पर कहा है कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) खराब होने के आरोप में दम नहीं है। चुनाव आयोग ने बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा के इस संबंध में मिले शिकायती पत्र के जवाब में शनिवार को कहा कि ईवीएम मशीनों को लम्बे समय तक की गई राजनीतिक, तकनीकि और प्रशासनिक चर्चा और चिंतन के बाद अपनाया गया है। आयोग को इन मशीनों पर पूरा भरोसा है कि इनके साथ छेड़छाड़ संभव ही नहीं है।


election commission मायावती के आरोपों के बाद बोला चुनाव आयोग, नहीं है बातों में दम

सतीश चंद्र मिश्रा को लिखे जवाब में चुनाव आयोग ने ईवीएम से जुड़े तकनीकी और प्रशासनिक पहलुओं को स्पष्टता से दर्शाया गया है। इसके अलावा देशभर के विभिन्न न्यायालयों द्वारा इसकी निष्पक्षता को लेकर की गई पुष्टि के उदाहरण भी पत्र में दिये हैं। साथ ही राजनीतिक दृष्टि से बनी विभिन्न समितियों के निष्कर्ष को भी पत्र में प्रस्तुत किया गया है।

चुनाव आयोग का कहना है कि वर्ष 2000 के बाद से लगातार ईवीएम मशीनों का स्थानीय, राज्य स्तरीय और आम चुनावों में इस्तेमाल हो रहा है और हर बार इसकी प्रामाणिकता साबित हुई है। ऐसे में इस पर संदेह करना बेमानी है।

उल्लेखनीय है कि बसपा प्रमुख मायावती ने भाजपा पर ईवीएम के साथ छेड़छाड़ कर चुनाव नतीजों को प्रभावित करने का आरोप लगाया था। मायावती ने भाजपा को उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में दोबारा चुनाव करवाने की चुनौती दी। उन्होंने चुनाव आयोग से अपील की थी कि दोनों राज्यों के नतीजों को तत्काल प्रभाव से खारिज कर दिया जाए और वोटिंग मशीन की जगह बैलेट पेपर की पुरानी व्यवस्था से दोबारा चुनाव करवाया जाए।

Related posts

सुब्रह्मण्यम स्वामी ने किया वेटरों का अपमान: रॉबर्ट वाड्रा

bharatkhabar

टीएमसी नेता बाबुल सुप्रियो कोरोना पॉजिटिव, पत्नी और पिता सहित कई स्टाफ भी संक्रमित

Rahul

कोरोना मरीजों के साथ खिलवाड़, मृतकों को शव को भी नहीं बख्शा, इंसानियत को किया शर्मशार

Samar Khan