Mobile साइन्स-टेक्नोलॉजी

BSNL Plan: बीएसएनएल के किफायती प्लान, सबको मिलेगा 75GB डेटा और फ्री कॉलिंग

bsnl BSNL Plan: बीएसएनएल के किफायती प्लान, सबको मिलेगा 75GB डेटा और फ्री कॉलिंग

BSNL Plan: सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL अपने यूजर्स को कुछ बेस्ट पोस्टपेड प्लान ऑफर कर रही है। कंपनी के पोर्टफोलियो में कुछ ऐसे पोस्टपेड प्लान भी शामिल हैं, जिन्हें आप अपनी फैमिली के साथ यूज कर सकते हैं। इन प्लान में कंपनी अडिशनल सिम के साथ 85जीबी तक डेटा ऑफर कर रही है। इनमें एक प्लान ऐसा भी हैं, जिसमें सभी फैमिली मेंबर्स को 75जीबी डेटा मिलेगा।

525 रुपये वाला प्लान
बीएसएनएल का यह पोस्टपेड प्लान यूजर्स के बीच काफी पॉप्युलर है। BSNL प्लान में हर दिन आपको 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं। इंटरनेट यूज करने के लिए प्लान में आपको 255जीबी तक के डेटा रोलओवर बेनिफिट के साथ टोटल 85जीबी डेटा मिलेगा। इस प्लान में कंपनी एक अडिशनल सिम ऑपर कर रही है। अडिशनल सिम में फ्री कॉलिंग बेनिफिट तो मिलेगा, लेकिन इसमें फ्री एसएमएस और डेटा नहीं दिया जा रहा।

798 रुपये वाला प्लान
इस प्लान में आपको दो अडिशनल सिम मिलेंगे। प्लान में कंपनी इंटरनेट यूज करने के लिए सभी मेंबर्स को 50जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग दे रही है। 150जीबी तक के डेटा रोलओवर बेनिफिट (केवल प्राइमरी यूजर के लिए) के साथ आने वाले इस प्लान में हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी मिलेंगे।

999 रुपये वाला प्लान
कंपनी का यह प्लान तीन फैमिली कनेक्शन यानी तीन अडिशनल सिम ऑफर करता है। इसमें प्राइमरी यूजर के साथ बाकी कनेक्शन्स को भी इंटरनेट यूज करने के लिए हर महीने 75जीबी डेटा मिलेगा। प्लान के प्राइमरी यूजर को 225जीबी तक का डेटा रोलओवर बेनिफिट भी मिलता है। हर दिन 100 फ्री एसएमएस देने वाले इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट भी शामिल है।

ये भी पढ़ें :-

अल्मोड़ा में वन विभाग अलर्ट, दावाग्नि से बचाव के लिए 140 फायर क्रू स्टेशन किए स्थापित

Related posts

2024 के अंत तक ही मिल पाएगा कोरोनावायरस का टीका: सीरम इंस्टीट्यूट

Trinath Mishra

सूर्य ग्रहण 2021: 148 साल बाद शनि जयंती पर लगेगा साल का पहला सूर्यग्रहण, जाने क्या करें

Saurabh

OnePlus 6 review: A big step closer to the perfect smartphone

bharatkhabar