featured पंजाब

पंजाब में 5 पाकिस्तानी आतंकियों को किया गया ढे़र..

पाकिस्तान

पंजाब में आज जवानों को बड़ी सफलता मिली है। जिसके चलते आज 5 आतंकियों को मार गिराया गया है।तरन तारन के खेमकरन में सीमा सुरक्षा बल ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई शनिवार को सुबह हुई। पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।बीएसएफ की 103 बटालियन के जवानों ने भारत-पाकिस्तान सीमा के करीब डल सीमा चौकी पर संदिग्ध गतिविधियां देखीं, जिसके बाद उन्होंने तड़के करीब 4:45 बजे गोलियां चलाईं। घुसपैठियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। तलाशी अभियान जारी है। एनकाउंटर के बाद एक AK-47 राइफल और दो पिस्टल बरामद की गई है।

आतंकी हमला

पिछले चार दिन से लगातार फिरोजपुर बॉर्डर पर ड्रोन दिखने और खेमकरण से पकड़े आतंकियों के खुलासे के बाद पूरा पंजाब हाई अलर्ट पर है। पठानकोट एयरबेस और अमृतसर हवाई अड्‌डे पर आतंकी हमले का इनपुट मिलने के बाद इन जिलों में बटालियन को हथियार, बुलेट फ्रूफ जैकेट और ड्रैगन लाइट्स का इंतजाम करने को कहा गया। हालांकि, डीजीपी पंजाब दिनकर गुप्ता ने ऑपरेशन को नियमित बताते हुए आतंकी हमले के खतरे से इनकार किया। भारी संख्या में पुलिस बल तैनाती और आतंकी इनपुट मिलने की खबरों के बाद लोगों में दहशत का माहौल है।

आतंकी हमले की सूचना के बाद पठानकोट और गुरदासपुर में हाई अलर्ट जारी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। अमृतसर को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। पठानकोट के कलेक्टर रामबीर ने बताया कि इस ऑपरेशन के लिए जालंधर और फिल्लौर से 3 हजार जवान बुलाए गए हैं। इन्हें पठानकोट और गुरदासपुर में भेजा गया है।

https://www.bharatkhabar.com/bombay-high-court-quashes-the-fir-in-tablighi-jamaat-case-criticizes-media/
आपको बता दें कई बार आतंकियो की तरफ से घुसपैठ की जाती है। जिसको हर बार असफल कर दिया जाता है। ऐसा ही इस बार भी हुआ है। लेकिन पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज आता हुआ नहीं दिख रहा है। सीमा पर भारीय जवान पूरी तरह से नजर बना के रखे हुए हैं। जैसे ही इस तरह की कोई घटना होती है। उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

Related posts

योगी सरकार पर अखिलेश यादव का प्रहार, बोले- BJP ने सिर्फ सपने दिखाए, अब बदलाव चाहती है जनता

Saurabh

LIVE: विश्व डेयरी सम्मेलन में पीएम मोदी ने बोले, डेयरी सेक्टर से जुड़े हर पशु की हो रही टैगिंग

Rahul

MI-SRH: मुंबई इंडियंस की जबरदस्त शुरुआत, ईशान किसन ने लगाया IPL का सबसे तेज अर्धशतक, 16 गेंदों में बनाए 50 रन

Saurabh