featured Breaking News देश

बीएसएफ ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब, 9 हजार मोर्टार शेल दाग कई चौकिंया तबाह

army 1 बीएसएफ ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब, 9 हजार मोर्टार शेल दाग कई चौकिंया तबाह

श्रीनगर। भारतीय गृहमंत्री की धमकी से बौखलाए पाक्सतान सेना ने बॉर्डर पर फायरिंग तेज कर दी थी, लेकिन भारतीय जवानों ने उनको करारा जवाब दिया है।बीएसएफ ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें उन्होंने पाकिस्तान पर चार दिनों में 9 हजार मोर्टार शेल दागकर कई चौकियं तबाह की है।भारत की इस मुंहतोड़ कार्यवाही पर पाकिस्तान की हालत खराब हो गई है।

 

army 1 बीएसएफ ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब, 9 हजार मोर्टार शेल दाग कई चौकिंया तबाह

पाकिस्तान पर हुए इस जवाबी हमले का असर ये हुआ की सेना के प्रमुख जावेद बाजवा को सीमा के दौरे के लिए आना पड़ा।बीएसएफ ने ना सिर्फ उनकी चौकियां तबाह की बल्कि ऐसे दो छोटे-छोटे वीडियो भी जारी किे जिसमें वो आंतकियों को जवाब दे रहें हैं।

इन वीडियो को जारी करने का मकसद यही है कि भारतीय सैनिकों ने अपने 12 जवानों की मौत का बदला लिया है।जवानों ने जम्मू रीजन में पाकिस्तान की कई फायरिंग पोजिशन को तबाह किया। उन चौकियों को निशाना बनाया जहां से पाक रेंजर्स के लिए गोला-बारूद और फ्यूल सप्लाई हो रहा था।

बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से लगातार चार दिनों से सीजफायर का उल्लंघन हो रहा है।इस घटना में 12 जवानों और कई आम नागरिकों की जान जा चुकी है।भारतीय सैनिक लगातार कार्यवाही कर रहें हैं।पाकिस्तानी सेना प्रमुख के दौरे से ही इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो कितने बुरे हाल में हैं।बावजुद इसके उनकी अकड़ कम नहीं हो रही और लगातार धमिकयां दे रहें हैं।

Related posts

डीएमके प्रमुख करुणानिधि डिहाइड्रेशन के चलते अस्पताल में भर्ती

shipra saxena

पाकिस्तानी हैं शैय्यद अली शाह गिलानी, वीडियो में खुद किया कुबूल

bharatkhabar

एलजी मुर्मू के बयान से नाराज़ चुनाव आयोग, कहा बाहर का कोई भी इंसान दखलअंदाजी न करें

Rani Naqvi