featured पंजाब राज्य

भारत-पाकिस्तान बंटवारे में अलग हुए भाई , 74 साल बाद जब करतारपुर कॉरिडोर में हुए एक, छलके आंसू

Screenshot 2022 01 13 164646 भारत-पाकिस्तान बंटवारे में अलग हुए भाई , 74 साल बाद जब करतारपुर कॉरिडोर में हुए एक, छलके आंसू

74 साल लगभग एक पूरा जीवन है और इन दो भाइयों के लिए वह एक ऐसा क्षण था जिसके लिये उन्होंने अपना पूरा जीवन बिता दिया। 74 साल बाद वह करतारपुर कॉरिडोर में जब मिले तो जी भर के रोए गले मिले।

यह मिलन जब हुआ तो उनके परिवार के सदस्यों की खुशी आंखों से छलकती रही। यह सब हुआ सोशल मीडिया की मदद से। दोनों भाइयों का 74 साल के अंतराल के बाद एक-दूसरे से मिलने का वीडियो वायरल हो गया है। 1947 में विभाजन के समय भाई – मुहम्मद सिद्दीक और मुहम्मद हबीब उर्फ ​​चीला अलग हो गए थे। मुहम्मद सिद्दीक पाकिस्तान के फैसलाबाद में बस गये जबकि मुहम्मद हबीब भारत के पंजाब में। जब उनके रिश्तेदारों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे का पता लगाया तो दोनों ने मंगलवार को पाकिस्तान के गुरुद्वारा करतारपुर साहिब में मुलाकात की योजना बनाई।

1947 में भारत के विभाजन के समय मोहम्मद सिद्दीक एक बच्चा था। परिवार अलग हो गया। उनके बड़े भाई हबीब विभाजन रेखा के भारतीय हिस्से में पले-बढ़े। अब 74 साल बाद पाकिस्तान में गुरुद्वारा दरबार साहिब को भारत से जोड़ने वाले करतारपुर कॉरिडोर ने भाइयों को फिर से एक कर दिया। दोनों भाइयों ने करतारपुर कॉरिडोर की पहल की सराहना की जिससे उन्हें फिर से एक होने में मदद मिली।

Related posts

सर्वेक्षण के अनुसार, 72% भोपालवासी खराब तंत्रिका स्वास्थ्य संकेतों से अनजान

Nitin Gupta

आखिर क्यों नही हो रही दाती महाराज की गिरफ्तारी ?

Breaking News

बिहार के गया जिले में अज्ञात बदमाशों ने एसबीआई ATM काटकर की 25 लाख रुपये की चोरी

Rani Naqvi