featured दुनिया देश

गणतंत्र दिवस 2021: ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने भारत को दी शुभकामनाएं, भारत ना आने का बताया कारण

WhatsApp Image 2021 01 26 at 11.11.12 AM गणतंत्र दिवस 2021: ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने भारत को दी शुभकामनाएं, भारत ना आने का बताया कारण

 लंदन।  आज भारत देश 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस मौके पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भारत को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं और कहा है मानवता को कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से मुक्त कराने के लिए दोनों देश मिलकर काम कर रहे हैं।

 

आपको बतादें कि  भारत के 72वें गणतंत्र दिवस पर बोरिस को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था, लेकिन उन्होंने अपने देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अपनी यात्रा रद्द कर दी. बोरिस ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक वीडियो संदेश में कहा कि यह एक ‘‘असाधारण संविधान’’ के लागू होने का उत्सव है जिसने भारत को ‘‘विश्व में सबसे बड़े संप्रभु लोकतंत्र’’ के तौर पर स्थापित किया.

 

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने आने वाले महीनों में भारत दौरे पर आने की बात भी दोहराई. जॉनसन ने कहा, ‘‘ मेरे मित्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विनम्र आग्रह पर इस खास अवसर का साक्षी बनने को उत्साहित था, लेकिन कोविड-19 के कारण उत्पन्न समस्याओं के कारण मुझे लंदन में ही रुकना पड़ा.’’

 

उन्होंने कहा, ‘‘दोनों देश मिलकर टीका विकसित करने, उसे बनाने और वितरित करने के लिए काम कर रहे हैं, जो मानवता को वैश्विक महामरी से मुक्त करने में मदद करेगा. ब्रिटेन, भारत और कई अन्य राष्ट्रों के संयुक्त प्रयासों की बदौलत हम कोविड के खिलाफ जीत दर्ज करने की दिशा में बढ़ रहे हैं. मैं इस साल भारत आने के लिए उत्सुक हूं, ताकि हमारी दोस्ती को मजबूत कर सकें, रिश्तों को आगे बढ़ा सकें, जिसका संकल्प प्रधानमंत्री मोदी और मैंने किया है.’’

Related posts

Bharat Jodo Yatra: आज श्रीनगर के ऐतिहासिक लालचौक पर तिरंगा फहराएंगे राहुल गांधी, 2 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

Rahul

शिवराज सरकार का बड़ा एलान, मध्यप्रदेश में बनेगा गौ मंत्रालय

mahesh yadav

कोरोना की विकट स्थिति पर SC सख्त, केंद्र से ऑक्सीजन-दवाइयों पर मांगा प्लान

pratiyush chaubey