Breaking News दुनिया

ब्रिटेन का दावा, सऊदी के प्रिंस सलमान दुनिया के सबसे विफल राजनेता

saUDI ब्रिटेन का दावा, सऊदी के प्रिंस सलमान दुनिया के सबसे विफल राजनेता

लंदन। ब्रिटेन के एक अखबार इंडीपैंडेंट ने सऊदी अरब के युवराज मुहम्मद बिन सलमान के बर्बर अपराधों की और ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि मुहम्मद बिन सलमान ने सऊदी अरब की स्थिति को दुनिया में कुचल दिया है, जिसके चलते वो दुनिया के सबसे विफल राजनीतिज्ञ बन गए हैं। अखबार ने बताया कि सऊदी अरब के युवराज मुहम्मद बीन सलमान ने सीरीया में आतंकवादियों का समर्थन करके बहुत बड़ी गलती की है, क्योंकि अब आईएसआईएस ही हार का मतलब है सऊदी अरब की हार। अखबार ने कहा कि सऊदी ने यमन पर युद्ध तो थोप दिया, लेकिन वो अपने लक्ष्य को अब तक प्राप्त नहीं कर पाया है। saUDI ब्रिटेन का दावा, सऊदी के प्रिंस सलमान दुनिया के सबसे विफल राजनेता

यमन युद्ध में सऊदी अरब को दस देशों का समर्थन भी प्राप्त है सऊदी अरब दस देशों के साथ मिलकर यमन को जीत नहीं सका और यमन में अपने लक्ष्य तक नही पहुंचा अरब लोगों में सऊदी अरब के घृणा का सामना सऊदी अरब ने इराक, सीरिया और यमन में विनाश के बाद कतर का भी रुख किया लेकिन कतर की घेराबंदी से सऊदी का वर्चस्व कमजोर और कतर मजबूत हो गया है। क्योंकि कतर को तुर्की और ईरान की मदद पहुंच गई। ब्रिटिश अखबार के मुताबिक सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान हर मोर्चे पर हार का सामना कर रहे हैं।

Related posts

राजकुमार सलमान बिन मोहम्मद के इशारे पर की गई थी जमाल खशोगी की हत्या, हुआ खुलासा

Yashodhara Virodai

जून महीना होगा एंटी मलेरिया माह, डिप्टी सीएम ने दी जानकारी

Aditya Mishra

हाउस मैनेजर बोलो, हां- मैंने सुशांत सर के लिये खरीदी थी ड्रग

Trinath Mishra