यूपी

जब डॉक्टर बोले कैश लाने पर ही होगा मरीज का इलाज

dr tools note जब डॉक्टर बोले कैश लाने पर ही होगा मरीज का इलाज

पीलीभीत। 500 और 1000 के नोट बंद होने के बाद पूरे भारत में लोगों को नकदी के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पुराने नोट आम बाजार में बंद हो चुके है हालांकि अस्पतालों में अब भी पुराने नोट चल रहे है, लेकिन उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में नोटबंदी की वजह से अपने बेटे का इलाज नहीं करवा पा रहे एक किसान ने जिलाधिकारी कार्यालय में डीएम से गुहार लगाई है।

डीएम से गुहार लगाते हुए किसान ने कहा कि लखनऊ के केजीएमसी अस्पताल में उसके बेटे के दिल का ऑपरेशन होना है, पैसे भी पूरे है लेकिन वहां के डॉक्टर नगद भुगतान के लिए कह रहे है। किसान ने जब अस्पताल में इलाज के पैसे चैक के जरिए जमा करने की बात कही तो डॉक्टर भड़क गए और नकद भुगतान करने के लिए कहा।

 

dr_tools_note

पूरा प्रकरण सुनने के बाद डीएम ने किसान को आश्वासन दिलाते हुए कि इस मामले में चिकित्साधिकारी से बात की जाएगी और अगर डॉक्टर दोषी पाए जाते है तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

एक तरफ जहां नरेंद्र मोदी देश को डिजिटल बनाने और ईपेंट के जरिए भुगतान करने की सलाह दे रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ राज्यों के अस्पतालों का यह आलम डिजिटल कैशलैस इंडिया की मुहिम पर सोचने के लिए मजबूर करता है।

Related posts

दहेज के दानव की बलि चढ़ी एक और बहू !

Rahul srivastava

जब पटेल की प्रतिमा बन सकती है तो अध्यादेश से राम मंदिर क्यों नहीं: आरएसएस

mahesh yadav

योगी का एक्शन, गन्ना समितियों से 355 लोगों को दिखाया बाहर का रास्ता

Rahul srivastava