लखनऊ। कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने गुरूवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग से जुड़ी 21453.44 लाख की करीब 274 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस मौके पर बोलते हुए बृजेश पाठक ने कहा कि ग्रामीण अभियंत्रण विभाग गांव से जुड़ा हुआ विभाग है। उन्होंने कहा कि हमारे अभियंता दूसरे विभागों से बेहतर काम कर रहे हैं।
कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार हर क्षेत्र में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता में गांव और गरीब है। पहले गांव की ओर कोई ध्यान नहीं देता था। गांव का विकास नहीं होता था। उनके साथ भेदभाव नहीं होता था जबसे योगी आदित्यनाथ की सरकार प्रदेश में बनी है गांवों का विकास हो रहा है।