featured यूपी

औरैया में दूल्‍हा-दुल्‍हन के बीच आया अखबार, जयमाल स्टेज पर ही टूट गई शादी  

औरैया में दूल्‍हा-दुल्‍हन के बीच आया अखबार, जयमाल स्टेज पर ही टूट गई शादी  

औरैया: उत्‍तर प्रदेश के औरैया जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक न्‍यूज पेपर की वजह से शादी टूट गई और बारात को बैरंग होकर लौटना पड़ा।

दरअसल, अछल्दा थाना क्षेत्र के महाराजपुर गांव के रहने वाले युवक की शादी सोमवार को ग्राम जमालीपुर की युवती के साथ होनी थी। पिता भी बेटी की शादी धूमधाम से करने की तैयारियों में जुटे हुए थे। बारात घर आने के बाद द्वारचार की रस्म अदायगी की गई।

आंखों की नजर कमजोर होने पर विवाद

फिर जब जयमाल का समय आया तो लड़की पक्ष के लोगों को शक हुआ कि शायद दूल्हे की आंखों की नजर काफी कमजोर है। इस बात को लेकर वरमाला डालने पहुंची दुल्हन ने न्‍यूज पेपर मंगवा लिया। इसके बाद जब दूल्हे से अखबार पढ़ने को कहा गया और उसने असमर्थता जताई तो सभी लोग हैरान रह गए।

जयमाल के लिए स्टेज पर खड़ा दूल्हा कुछ कह पाता इससे पहले ही दुल्‍हन पक्ष के लोग उस पर टूट पड़े। वधू और उसके परिवारवालों ने इस दौरान दूल्हे के घर वालों को जमकर फटकारा। उन्‍होंने कहा कि, आप लोगों को दूल्हे की इस कमी के बारे में पहले बताना चाहिए था, तो हम यह शादी तय ही न होने देते। हालांकि, मंगलवार सुबह तक दोनों पक्षों में समझौते की कोशिशें होती रहीं, लेकिन दूल्‍हे पक्ष के सभी प्रयास असफल रहे।

थाने में दी गई तहरीर

वहीं, दुल्‍हन पक्ष के लोगों ने मामले को लेकर कोतवाली में धोखाधड़ी कर शादी करवाए जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दे दी। इस संबधं में कोतवाल संजय पांडेय ने बताया कि, मामले की तहरीर मिली है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

कोई नहीं छीन सकता दलितों का अधिकार: गिरिराज सिंह

rituraj

‘हाफिद और मसूद के खिलाफ क्यों नहीं करते कार्रवाई: पाक अखबार’

bharatkhabar

लॉकडाउन के साइड इफेक्ट, डिमांड घटने से प्रोडक्शन हुआ कम

Saurabh