Breaking News featured दुनिया देश

WHO के प्रमुख ने धनी देशों से कोरोना वैक्सीन को लेकर की अपील, कहा- द्विपक्षीय सौदे करना बंद करें

f2173081 e4a9 441e 877e 8f8d78edeffd WHO के प्रमुख ने धनी देशों से कोरोना वैक्सीन को लेकर की अपील, कहा- द्विपक्षीय सौदे करना बंद करें

जिनेवा। बचाव के लिए लगभग सभी देशों ने कोरोना वैक्सीन का निर्माण कर अपने नागरिकों को देनी शुरू कर दी है। इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कोविड-19 टीके बनाने वाली कंपनियों और धनी देशों से अपील की कि वे द्विपक्षीय सौदे करना बंद करें। उसने कहा कि वे टीके तक सबकी पहुंच को सुनिश्चित करने के संयुक्त राष्ट्र के प्रयास को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने उन देशों से आह्वान किया। जिनके पास अधिक मात्रा में टीके उपलब्ध हैं कि उन्हें कोवैक्स फैसिलिटी के लिए टीके उपलब्ध कराने चाहिए, जो संयुक्त राष्ट्र समर्थित एक परियोजना है।

अब तक 42 देशों ने इसके टीके लगाने शुरू किए-

बता दें कि डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस अधनोम घेब्रेयसस ने कहा कि अब तक 42 देशों ने इसके टीके लगाने शुरू किए हैं, जिनमें ज्यादातर उच्च-आय वाले देश और कुछ मध्यम-आय वाले देश शामिल हैं। जिनेवा में उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि हम दोनों उच्च और मध्यम आय वाले देशों को भी देख रहे हैं जो कोवैक्स का हिस्सा हैं, जो अतिरिक्त द्विपक्षीय सौदे कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे संभावित रूप से सभी के लिए टीके की कीमत बढ़ जाएगी और इसका मतलब है कि सबसे गरीब और सबसे पिछड़े देशों में लोगों को टीका नहीं लगेंगे। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ने कहा कि मैं इन देशों और निर्माताओं से द्विपक्षीय सौदे नहीं करने का आग्रह करता हूं।

टीकों की खुराकों के बीच 21 से 28 दिन तक का अंतराल हो सकता है-

इसके साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के विशेषज्ञों ने सुझाव दिया कि फाइजर-बायोएनटेक के कोविड-19 रोधी टीके की दो खुराकों के बीच अंतराल को छह सप्ताह तक विस्तारित किया जा सकता है। डब्ल्यूएचओ के विशेषज्ञों के टीकाकरण संबंधी रणनीतिक सलाहकार समूह ने टीके की पूर्ण समीक्षा के बाद औपचारिक रूप से अपना परामर्श प्रकाशित किया। इसने कहा कि टीकों की खुराकों के बीच 21 से 28 दिन तक का अंतराल हो सकता है।

Related posts

राष्ट्रीय नागरिकता कानून के खिलाफ देशव्यापी विरोध के बीच केंद्रीय कैबिनेट ने दी राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को मंजूरी 

Rani Naqvi

इलाहाबाद विवि में दूसरे दिन भी फीस वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन जारी, दूसरे दिन भी छात्र ने की सुसाइड करने की कोशिश

Rahul

Aaj Ka Panchang: जानिए 13 अगस्त 2022 का पंचांग, तिथि और राहुकाल का समय

Nitin Gupta