Breaking News featured देश

ब्रिटेन से आए दो लोग दिल्ली एयरपोर्ट से लापता, सत्येंद्र जैन ने दिया बयान

सत्येंद्र जैन

ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के चलते खतरा और भी बढ़ा हुआ है. इसी नए स्ट्रेन को देखते हुए कई देशों ने ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइट्स पर पाबंदी लगा दी है. वहीं भारत ने भी ने 31 दिसंबर तक वहां से आने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. ब्रिटेन से आए दो लोग दिल्ली एयरपोर्ट पर से अचानक से लापता हो गए.

ब्रिटेन से आए दो लोग लापता
जानकारी के मुताबिक, ब्रिटेन से भारत आए पांच कोरोना वायरस संक्रमित दिल्‍ली एयरपोर्ट से लापता हो गए. किसी को उनका कोई सुराग नहीं मिल रहा था. हालांकि बाद में उनमें से तीन लोग दिल्‍ली में ही मंगलवार रात को मिले थे.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री का बयान
इसी बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का बयान सामने आया है. सत्येंद्र जैन ने कहा कि ब्रिटेन से यहां आए लोगों का पता लगाया जा रहा है और कोविड-19 जैसे कोई भी लक्षण होने पर जांच की जा रही है. साथ ही, उन्होंने ये भी कहा कि शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार की स्थिति नियंत्रण में है और जांच में संक्रमण की पुष्टि होने की दर एक प्रतिशत से कम है. सत्येंद्र जैन ने कहा एक दल का गठन किया गया है और वो घर-घर जाकर लोगों का पता लगा रहा है.

आपको बता दें ब्रिटेन में नए कोरोना का प्रकोप और भी भयावह आकार ले रहा है. इंग्लैंड के मुख्य चिकित्सा अधिकारी पहले ही चेतावनी दे चुके हैं कि वायरस अधिक तेजी से फैल सकता है. ब्रिटेन में कोरोना मामलों की संख्या बढ़ रही है. इसके मद्देनजर ब्रिटेन से विमान सेवा फिलहाल स्थगित कर दी गई है. लंदन में फिर से लॉकडाउन लगा दिया गया है.

दिल्ली का हाल-
अगर आंकड़े की बात करें तो दिल्ली में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 6,19,618 है. वहीं 10,347 लोग कोरोना की चपेट में आने के बाद अपनी जान गवां चुके हैं. वहीं 6,01,268 लोगों इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.

Related posts

क्यों फटते हैं तेजी से रेडियो, खगोलविदों ने की इसके स्रोत की खोज

Trinath Mishra

क्या ‘वन मैन गवर्नमेंट’ चलाते हैं पीएम मोदी? सवाल पर सांसद प्रकाश जावेडकर ने दिया ये जबाव

Neetu Rajbhar

सिख गुरुओं के मुद्दे ने पकड़ा जोर, हरसिमरत बोली इतिहास खत्म करने में लगी सरकार

lucknow bureua