Breaking News featured देश यूपी

पीएम मोदी करेंगे चौरी चौरा शताब्‍दी वर्ष समारोह का शुभारंभ, भव्य होगा नजारा

WhatsApp Image 2021 02 03 at 2.01.49 PM पीएम मोदी करेंगे चौरी चौरा शताब्‍दी वर्ष समारोह का शुभारंभ, भव्य होगा नजारा

गोरखपुर। देश को अंग्रेजो की गुलामी से आजाद होने के लिए कई आंदोलन करने पड़े थे। जिनमें कई क्रांतिवीरों ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे। इसके साथ ही आज हम चैरी चैरा कांड में शहीदों के बलिदानी को याद करेंगे। जिसके चलते 4 फरवरी 2021 को वर्ष भर चलने वाले चौरी चौरा शताब्‍दी वर्ष समारोह का शुभारंभ होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्‍यम से जुड़कर शताब्‍दी महोत्‍सव की शुरुआत करेंगे। इसके साथ इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी चौरी चौरा पर डाक टिकट भी जारी करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान एक साथ 30 हजार लोग एक साथ वंदे मातरम बोलेंगे, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड होगा। इसके साथ ही इस मौके पर सीएम योगी आदित्‍यनाथ और राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल वर्चुअल माध्‍यम से इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे।

शताब्दी समारोह की शुरूआत प्रभात फेरी निकाल कर की जाएगी-

बता दें कि देश को आजादी में चैरी चैरा कांड की बहुत महत्पूर्ण भूमिका रही है। क्योंकि चैरी चैरा कांड होने के बाद अंग्रेजी हुकमत की जड़े हिल गई थी। चौरी चौरा 4 फरवरी 1922 को हुए जनआंदोलन के लिए याद किया जाता है। इस जनआंदोलन में जहां पुलिसवालों की गोली का शिकार हुए क्रांतिकारियों को अपनी जान गंवानी पड़ी। तो वहीं भीड़ ने 21 पुलिसवालों को थाने में जिंदा जला दिया गया था। इस जनआंदोलन में 19 क्रांतिकारियों को फांसी की सजा दी गई थी। 4 फरवरी 2021 को वर्ष भर चलने वाले चौरी चौरा शताब्‍दी वर्ष समारोह का शुभारंभ होने जा रहा है। जिसके चलते शताब्दी वर्ष की शुरुआत सुबह 8 बजकर 30 मिनट से 10 बजे तक प्रभात फेरी निकाल कर की जाएगी। प्रभात फेरी में माध्यमिक विद्यालय के बच्चों के अलावा स्काउट्स गाइड, एनसीसी और एनएसएस के पांच सौ बच्चे शामिल किए जाएंगे। इसके साथ ही शताब्दी समारोह की तैयारी को लेकर कमिश्नर, डीएम, आईजी, सीडीओ, एसडीएम ने सभा स्थल, बैरिकेडिंग, टेंट व्यवस्था का निरीक्षण किया।

शताब्‍दी वर्ष समारोह की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी- मंडलायुक्‍त

इसके साथ ही मंडलायुक्‍त जयंत नार्लिकर ने बताया कि चौरी चौरा शताब्‍दी वर्ष समारोह की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। सभी विभागों को उनकी जिम्मेदारियां बांट दी गई हैं। कोई कसर न रह जाए, इसलिए लगातार निरीक्षण चल रहा है। इसके साथ ही बताया कि आयोजन बहुत ही भव्य होगा। चौरी चौरा शताब्दी वर्ष के आयोजन से यूपी में आगरा, वाराणसी के बाद गोरखपुर में पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी साथ ही युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। गोरखपुर के चौरी चौरा में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 4 फरवरी से शताब्दी वर्ष मनाने का एलान किया है।

Related posts

कांग्रेस बोली- दो गुटों में बंट गई है भाजपा

Shailendra Singh

लखनऊ: पुराने लखनऊ में वेस्ट पुलिस ने किया गया फ्लैग मार्च

Shailendra Singh

1 April 2022 Ka Panchang: आज का पंचांग, जानें शुभ मुहूर्त, राहु काल का समय

Rahul