Breaking News featured खेल

जीत की लय बरकार रखने के लिए पंजाब और हैदराबाद में होगा मुकाबला

08 17 जीत की लय बरकार रखने के लिए पंजाब और हैदराबाद में होगा मुकाबला

हैदराबाद। सोमवार को मुंबई को महज 87 रन पर रोकने वाली हैदराबाद आज अंक तालिका में दूसरे स्थान पर चल रही किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ भिड़ेगी। बता दें कि पिछले मैच में पंजाब ने हैदराबाद को मात दे दी थी, जिसका बदला लेने के लिए एसआरके पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी। पंजाब ने इससे पहले हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में अश्विन की कप्तानी के बलबुते हैदराबाद को 15 रनों से मात दी थी।

गौरतलब है कि किंग्स इलेवन पंजाब मौजूदा आईपीएल में धमाकेदार मैच खेल रही है। पंजाब ने छह मैच में से पांच में जीत दर्ज की है और ये उसका सांतवा मैच होगा। अंक तालिका में  पंजाब की टीम दूसरे स्थान पर काबिज है, तो वहीं हैदराबाद ने छह मुकाबलों में से चार में जीत दर्ज की है जबकि दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है। अंक तालिका में हैदराबाद आठ अंकों के साथ तीसरे पायदान पर काबिज है।08 17 जीत की लय बरकार रखने के लिए पंजाब और हैदराबाद में होगा मुकाबला

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम

रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), अक्षर पटेल, युवराज सिंह, करूण नायर, लोकेश राहुल, क्रिस गेल, डेविड मिलर, एरॉन फिंच, मार्कस स्टोइनिस, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मनोज तिवारी, मोहित शर्मा, मुजीब उर रहमान, बरिंदर सरां, एंड्रयू टाय, अक्षदीप नाथ, प्रदीप साहू, मयंक डागर, मंजूर डार.

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम

 केन विलियमसन (कप्तान), शिखर धवन, मनीष पांडे, भुवनेश्वर कुमार, ऋद्धिमान साहा, सिद्धार्थ कौल, दीपक हुड्डा, खलील अहमद, संदीप शर्मा, यूसुफ पठान, श्रीवत्स गोस्वामी, रिकी भुई, बासिल थम्पी, टी. नटराजन, सचिन बेबी, बिपुल शर्मा, मेहंदी हसन, तन्मय अग्रवाल, एलेक्स हेल्स, कार्लोस ब्रैथवेट, राशिद खान, शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी, क्रिस जॉर्डन.

Related posts

JDU सांसद BJP प्रत्याशी को हराने की कर रहे अपील, ऑडियो वायरल

Samar Khan

850 विदेशी मुसलमान अगर जमात में नही गए तो कहा गए थे? क्या किया भारत आकर?

Shubham Gupta

बंगाली एक्ट्रेस राइमा इस्लाम शिमू का बोरी में मिला शव, कुछ दिनों पहले हुई थी लापता

Neetu Rajbhar