Breaking News featured खेल

राशिद के शानदार प्रदर्शन के दम पर फाइनल में पहुंची सनराइजर्स

surisers राशिद के शानदार प्रदर्शन के दम पर फाइनल में पहुंची सनराइजर्स

हैदराबाद सनराइजर्स अपने अफगानी 19 वर्षीय खिलाड़ी राशिद कान के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर फाइनल में पहुंच गई है। सनराइजर्स ने दूसरे क्वालीफायर में कोलकाता नाइट राइडर्स को 13 रन से मात देकर फाइनल में जगह बना ली है।

 

surisers राशिद के शानदार प्रदर्शन के दम पर फाइनल में पहुंची सनराइजर्स

 

 

कोलकाता के खिलाफ पहली बारी में अपने बल्ले का शानदार प्रदर्शन दिखाने के बाद दूसरी पारी में राशिद खान ने ऐसी धुआंधार गेंदबाजी की कि विरोधी टीम की कमर ही टूट गई। राशिद ने नाइट राइडर्स के तीन ऐसे बल्लेबाजों को आउट किया जो जीत दिला सकते थे। उन्होंने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिए। उनका इकानॉमी रेट 4.75 का रहा। राशिद ने केकेआर के अहम बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा को अपना पहला शिकार बनाया और उन्हें सिर्फ 2 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद जमकर बल्लेबाजी कर रहे ओपनर बल्लेबाज क्रिस लिन को उन्होंने अपना दूसरा शिकार बनाया। क्रिस लिन को 48 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट कर राशिद ने केकेआर की जीत की उम्मीद थोड़ी धूमिल कर दी। इसके बाद केकेआर की उम्मीद आंद्रे रसेल पर टिकी थी लेकिन उन्होंने रसेल को 3 रन पर स्लिप में शिखर घवन के हाथों आउट कर अपनी टीम की जीत का रास्ता तैयार कर दिया।

 

सनराइजर्स के ‘मैन ऑफ द मैच’ प्लेयर राशिद ने दिखाया बड़ा दिल, अफगानिस्तान हमले मारे गए लोगों के नाम किया ‘अवॉर्ड’

 

राशिद खान ने दूसरे क्वालीफायर मैच में कोलकाता के खिलाफ इस आइपीएल का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उन्होंने 19 रन देकर 3 विकेट लिए। राशिद खान ने अब तक इस आइपीएल में कुल 16 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम पर 21 विकेट हैं। उनका इकानॉमी रेट 6.78 का रहा है। हालांकि उनके टीम के ही सिद्धार्थ कौल विकेट लेने के मामले में उनकी बराबरी पर ही हैं यानी उनके भी 16 मैचों में 21 विकेट है लेकिन औसत और इकानॉमी रेट के आधार पर राशिद खान ने कौल से बाजी मार ली है और वो दूसरे नंबर पर आ गए हैं। विकेट लेने के मामले में राशिद खान से आगे पंजाब के गेंदबाज एंड्रयू टे हैं जिनके नाम पर 14 मैचों में 24 विकेट हैं

Related posts

भीमताल के निर्दलीय विधायक, राम सिंह कैड़ा ने थामा बीजेपी का हाथ

Kalpana Chauhan

…तो क्या अपने सांसद पर कार्रवाई नहीं करेगी शिवसेना!

kumari ashu

भोपाल लोकसभा में होगा दिग्विजय सिंह व शिवराज सिंह चौहान में महामुकाबला?

bharatkhabar