Breaking News featured देश

गायकवाड़ मामले में हंगामा करना ठीक नहीं : सुमित्रा महाजन

sumitra mahajan गायकवाड़ मामले में हंगामा करना ठीक नहीं : सुमित्रा महाजन

नई दिल्ली। शिवसेना सासंद रवींद्र गायकवाड़ के चप्पल मारने का मामला सोमवार को संसद में भी गूंजा और इस पर जमकर हंगामा भी हुआ। हंगामें को बढ़ता हुआ देख लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने अपनी नारजगी जताई और कहा कि ये छवि जनप्रतिनिधि के हिसाब से ठीक नहीं है। नागरिक उड्डयन मंत्री से मिलकर मामला सुलझाए शिवसेना।

sumitra mahajan गायकवाड़ मामले में हंगामा करना ठीक नहीं : सुमित्रा महाजन

वहीं दूसरी ओर एयर इंडिया के कर्मचारी की चप्पलों से पिटाई करके सुर्खियों में आने वाले शिवसेना सांसद रवींद्र गायवकवाड़ का पार्टी ने समर्थन किया है। पार्टी की ओर से गायकवाड़ के समर्थन में बंद का ऐलान किया है। इसके साथ ही सासंद ने एयर इंडिया और प्राइवेट एयरलाइंस के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की धमकी भी दी है। हालांकि शिवसेना प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि उनकी पार्टी सांसद के इस व्यवहार का समर्थन नहीं करती लेकिन पार्टी नेता जहां जरूरत होगी अपने हाथ उठाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि किसी पर हमला करना शिवसेना की कभी संस्कृति नहीं हो सकती लेकिन निश्चित तौर पर जहां जरूरी होगा वो अपने हाथ उठाएंगे।

कबूली पिटाई की बात:-

वहीं, इस मामले पर सांसद गायकवाड़ का कहना है कि विमान में सवार स्टाफ ने उनके साथ बदतमीजी की तो उन्होंने उनकी पिटाई कर दी। उन्होंने कहा कि पुणे से दिल्ली आने के लिए उन्होंने जो टिकट लिया था वह वनएफ था। वहां एक दिव्यांग वरिष्ठ व्यक्ति ने उनकी सीट पर बैठने की इच्छा जताई। इस पर दोनों ने आपस में अपनी सीट बदल ली और वह उस व्यक्ति की सीट पर बैठ गये। ऐसे में सीट को लेकर झगड़ा होने का सवाल ही नहीं उठता। मीडिया से बातचीत के दौरान गायकवाड़ ने कहा, हां मैंने उसे 25 चप्पलें मारी, क्योंकि मैं शिवसेना का सांसद हूं, मोदी नहीं।

Ravindra Gaikwad 2 गायकवाड़ मामले में हंगामा करना ठीक नहीं : सुमित्रा महाजन

Related posts

उत्तराखंड में खुलेंगी सभी प्राइवेट ओ.पी.डी-सीएम रावत..

Mamta Gautam

राफेल डील: फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति का बयान, भारत ने सुझाया था रिलायंस का नाम,

mahesh yadav

पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने कसा जेटली पर तंज, बताया फ्लॉप वित्त मंत्री

Vijay Shrer