Breaking News featured देश

ईद के मौके पर भी सीआरपीएफ कैंपों पर हुई पत्थरबाजी

stone pelting ईद के मौके पर भी सीआरपीएफ कैंपों पर हुई पत्थरबाजी

नई दिल्ली। कश्मीर ईद के दिन भी शांत नहीं है। घाटी में लगी आतंकी की आग तो जल रही है। लेकिन यहां पर लोग इन आतंकियों के बचाने के लिए सेना पर पत्थरबाजी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। कश्मीर के अनंतनाग और जंगलातमंडी में आज ईद के पाक त्यौहार के मौके पर भी सीआरपीएफ कैंप पर पत्थरबाजों की पत्थरबाजी होती रही। इन पत्थरबाजों को इसके लिए पैसे दिए जाते हैं। इस बात के कई सबूत सेना के हाथ भी लगे हैं। इसके साथ ही घाटी के माहौल को खराब करने के लिए हुर्रियत को फंडिंग की जा रही है।

stone pelting ईद के मौके पर भी सीआरपीएफ कैंपों पर हुई पत्थरबाजी

बीते साल बुहरान बानी की मौत के बाद से घाटी में लगातार तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। घाटी में लगातार सुरक्षाबलों और सेना के जवानों के बीच झड़पें होने की खबरें सामने आ रही हैं। इसके साथ ही लगातार आंतकियों को बचाने के लिए ये पत्थरबाज सेना और सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी करते हैं। इन पत्थरबाजों ने पूरे कश्मीर में तनाव का माहौल बना रखा है। इनमें युवाओं को आंतकी संगठन के लोग पैसे देकर सेना और सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी करवाते रहते हैं।

बीते शुक्रवार को इन्ही उन्मादियों ने नमाज के दौरान ड्यूटी कर रहे DSP मोहम्मद अयूब पंडित को भीड़ की शक्ल बनाकर पीट-पीट का मार डाला था। इसके बाद से घाटी में अब एक दूसरे तरह का माहौल है। इधर सुरक्षा बलों ने बीते रविवार को डीपीस स्कूल में सीआरपीएफ की टुकड़ी पर हमला करने वाले छिपे आंतकियों को मार गिराया था। बीते कुछ दिनों में आतंकियों से ताजा मुठभेड़ में कई आतंकी मारे गये हैं। इसके साथ ही सीमापार से होने वाली घुसपैठ पर भी सेना ने बड़ी रोक लगा रखी है। जिसके चलते आतंकी अब घाटी के लोगों का सहारा लेकर सेना और सुरक्षाबलों पर हमला करा रहे हैं। ईद के पाक त्यौहार पर कई जगह से सेना और सुरक्षा बलों पर पत्थरबाजी की सूचनाएं आई हैं।

Related posts

Weather Report: आने वाले 24 घंटों में इन जिलों में हो सकती ह भारी बारिश, जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान

Shailendra Singh

दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 73 हजार के पार, बीते 24 घंटे में सामने आए चौकाने वाले आंकड़े

Rani Naqvi

पर्यावरण राज्य मंत्री ने वन्यजीव एवं पर्यावरण सुरक्षा में बच्चों से अग्रणी भूमिका निभाने अपील की

mahesh yadav