Breaking News featured देश

चीन-भारत संबंध पर बोले एस जयशंकर, भारत और चीन के बीच गंभीर तनाव

भारत और चीन के बीच गंभीर तनाव

चीन-भारत सीमा पर लगातार गतिरोध बना हुआ हैं. इस बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा, “भारत और चीन के बीच गंभीर तनाव है और संबंधों में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए पिछले कुछ वर्षों में दोनों देशों के बीच हुए समझौतों का पूरी “समग्रता” के साथ “निष्ठापूर्वक” सम्मान किया जाना चाहिए.”

आतंकवाद पर भी किया प्रहार

एस जयशंकर ने कहा कि LAC पर यथास्थिति में परिवर्तन का कोई भी एकतरफा प्रयास ”अस्वीकार्य” हैं. वह सरदार पटेल स्मारक व्याख्यान दे रहे थे जिसका आकाशवाणी से प्रसारण किया गया. इस दोरान एस जयशंकर ने सीमा पार से आतंकवाद का भी जिक्र किया और कहा कि भारत को इसका मुकाबला करने के लिए एकजुट होना होगा.

महामारी के बीच तनावपूर्ण संबंध : एस जयशंकर

एस जयशंकर ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में शांतिपूर्ण माहौल ने भारत और चीन के बीच अन्य क्षेत्रों में समन्वय के विस्तार के लिए आधार उपलब्ध कराया लेकिन महामारी सामने आने के बीच संबंध तनावपूर्ण हो गए है.

समझौतों का पूरी ईमानदारी और निष्ठापूर्वक हो सम्मान : एस जयशंकर

इस दौरान एस जयशंकर ने कहा, “भारत और चीन के बीच संबंधों में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए दोनों देशों के बीच हुए समझौतों का पूरी ईमानदारी के साथ निष्ठापूर्वक सम्मान किया जाना चाहिए. जहां तक LAC का संबंध हैं, एकतरफा रूप से यथास्थिति को बदलने का कोई भी प्रयास अस्वीकार्य हैं.”

विदेश मंत्री एस जयशंकर की चीनी विदेश मंत्री से मुलाकात, सीमा विवाद पर हो सकती हैं बातचीत

Related posts

यहां हो रही थी रेमडेसिवियर की कालाबाजारी, पुलिस ने एक को धर दबोचा

Aditya Mishra

लखनऊ में घट रहे कोरोना के मरीज, 3759 नए मामले

sushil kumar

धड़क का ट्रेलर रिलीज, इस तरह दिखी जाह्नवी-ईशान की केमिस्ट्री, देखें वीडियो

mahima bhatnagar