Breaking News featured देश भारत खबर विशेष राजस्थान

शांतिपूर्ण संपन्न हुए चुनाव, एसडीएम ने धन्यावाद ज्ञापित करते हुए कहा- बहरोड़ की जनता समझदार और जगरूक

e1b5265a cdad 4a78 96ba 6195e43c2d22 शांतिपूर्ण संपन्न हुए चुनाव, एसडीएम ने धन्यावाद ज्ञापित करते हुए कहा- बहरोड़ की जनता समझदार और जगरूक

बहरोड़ से संदीप कुमार शर्मा की रिपोर्ट

बहरोड़। राजस्थान में बीते कुछ दिनों से नगपालिका चुनावों का सिलसिला चल रहा था। जिसके चलते मतदान केंद्रो पर भारी मात्रा में पुलिस की तैनाती की गई थी। जिसके बाद अब चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गए। जिसके चलते आज एसडीएम संतोष कुमार मीणा ने बहरोड़ में शान्तिपूर्ण चुनाव सम्पन्न होने पर सबसे पहले बहरोड़ की जनता को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि बहरोड़ की जनता समझदार और जगरूक है। जनता ने बिना किसी तनाव के मतदान किया।

चुनाव के दौरान पुलिस रही मुस्तैद-

बता दें कि चुनाव होते ही राजनीति की गर्माने लगती है। जिससे चुनावों में झगड़े होने ​का डर बना रहता है। जिसके चलते पुलिस प्रशासन पहले से सर्तक था और चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की कोई क्रिया-प्रतिक्रिया नहीं देखी गई। जिसके चलते आज एसडीएम संतोष कुमार मीणा ने बहरोड़ में शान्तिपूर्ण चुनाव सम्पन्न होने पर सबसे पहले बहरोड़ की जनता को धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके अलावा निर्वाचन टीम जिसमें पुलिस व प्रशासन सहित हरेक विभाग जिनका प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग रहा को धन्यवाद ज्ञापित किया। जिन्होने अपनी जिम्मेदारी बखूवी निभाई और लोगों मे विश्वास पैदा किया। ये काम पहले दिन से मतदाता सूची तैयार होने से लेकर काउंटिंग होने तक और काउंटिंग होने के बाद भी धारा 144 के पालन में सभी का सहयोग रहा। इसमें एसपी, कलेक्टर आदि ने मोनिटरिंग कर मुस्तैदी से काम किया। निस्पक्ष चुनाव करवाना हमारी प्राथमिकता थी यहीं कारण है कि चुनाव शान्तिपूर्वक सम्पन्न हो गया।

Related posts

फ्लाइट में महिला के सामने कर रहा था अश्लील हरकत हुआ गिरफ्तार

Arun Prakash

आजम खां ने विवाद पर अब खोली जुबान

piyush shukla

सावन का पहला सोमवार आज, व्रत रखने वालों को ये बातें जरूर करनी चाहिए

bharatkhabar