Breaking News featured खेल

आरसीबी को हरा प्लेऑफ में पहुंची हैदराबाद, बैंगलोर का सफर खत्म

05 25 आरसीबी को हरा प्लेऑफ में पहुंची हैदराबाद, बैंगलोर का सफर खत्म

हैदराबाद। सनराईजर्स हैदराबाद विराट की सेना आरसीबी को बाहर का रास्ता दिखाते प्ले ऑफ में जगह बनाने वाली इस सीजन की पहली टीम बन गई है। अपनी आक्रमक गेंदबाजी के लिए जानी जाने वाली हैदराबाद की टीम ने शानदार स्कोर का बचाव बखुबी तरीके से किया। मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद 20 ओवर में सिर्फ 146 रन ही बना पाई थी, लेकिन टीम के गेंदबाजों ने अपनी गेंदबाजी के दम पर आरसीबी को 141 रन पर ही रोक दिया और  इस मैच को पांच रन से जीतने में कामयाबी हासिल की।

 

जहां इस सीजन में हैदराबाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है तो वहीं इस सीजन में कोहली की आरसीबी का सफर खत्म हो गया है। बता दें कि हैदराबाद ने छोटे लक्ष्य का बचाव पहली बार नहीं किया है बल्कि इससे पहले भी मुंबई के खिलाफ टीम ने 118 रन बनाए थे, जिसका बचाव करते हुए गेंदबाजों ने मुंबई को 87 रन पर ही ढ़ेर कर दिया था। टीम की तरफ से शाकिब अल हसन ने 36 रन देकर 2 विकेट चटकाए,जिसमें पार्थिव पटेल को सबसे बड़े 20 रन के स्कोर के साथ पवेलियन भिजवा दिया।05 25 आरसीबी को हरा प्लेऑफ में पहुंची हैदराबाद, बैंगलोर का सफर खत्म

गेंदबाजी के कारण हैदराबाद ने कोहली की सेना को टिकने ही नहीं दिया खुद कोहली 39 रन बनाकर आउट हो गए तो वहीं मनन वोहरा भी 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। बैंगलोर की टीम को पूरे मैच में हैदराबाद की गेंदबाजी के आगे संघर्ष करना पड़ा। इसी संघर्ष के बीच संदीप शर्मा ने 20 रन देकर दो विकेट चटकाए। टीम के 60 रन पर दो विकेट गिर गए थे। इसके बाद 74 रन पर बैंगलोर का तीसरा विकेट तब गिरा जब शाकिब ने कोहली को युसफ पठान के हाथो कैच करवा दिया।

यहां हैदराबाद की जीत तय लग रही थी। 21 रनों पर नाबाद लौटने वाले मनदीप सिंह और आखिरी गेंद पर आउट होने वाले कोलिन डी ग्रांडहोम ने 33 रन बनाए। हालांकि बैंगलोर का तब भी संघर्ष जारी रहा। ये जोड़ी रनों की गति को बढ़ा नहीं पाई। राशिद द्वारा फेंके गए 17वें ओवर में कोलिन ने दो शानदार छक्के जड़ बैंगलोर की जीत की उम्मीदों को हवा दी, लेकिन अगला ओवर भुवनेश्वर ने किया जिसमें छह रन आए। वहीं 19वें ओवर में कौल ने सिर्फ सात रन दिए। आखिरी ओवर में बैंगलोर को जीत के लिए 12 रनों की दरकार थी लेकिन भुवनेश्वर के सामने मनदीप और कोलिन टिक नहीं पाए।

Related posts

स्वर कोकिला लता जी के बर्थ-डे पर पीएम मोदी ने ऐसे दी बधाई

Trinath Mishra

किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज राहुल ने शुरू में धीमा खेलने का बचाव किया

bharatkhabar

करंसी बैन के मुद्दे पर केजरीवाल खोलेंगे मोर्चा, संसद तक करेंगे मार्च

shipra saxena