Breaking News खेल

आरसीबी ने खोला खाता, पंजाब को चटाई चार विकेट से धूल

1464114081 362 आरसीबी ने खोला खाता, पंजाब को चटाई चार विकेट से धूल

नई दिल्ली। आईपीएल के 11वें संस्करण के आठवें मैच में विराट की सेना यानी की आरसीबी ने किंग्स इलेवन पंजाब को मात दे दी है। इस मैच में आरसीबी ने 4 विकेट से जीत दर्ज कर इस सीजन में अपने मैच का पहला मुकाबला जीता है। मैच की बात करें तो विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पंजाब की टीम ने पहले ही ओवर से अपने धुआंधार तेवर दिखाने शुरू कर दिए।

केएल राहुल ने पहले ओवर में ही क्रिस वोक्स की लगातार दो गेंदों पर छक्के जड़कर खाता खोला। लेकिन एक बार जब पंजाब की टीम का विकेट गिरने का सिलसिला जारी हुआ तो फिर वो थमा ही नहीं और थोड़े- थोड़े अंतराल के बाद उनके विकेट गिर गए। पंजाब की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 19.2 ओवर में ही 155 रन पर सिमट गई।इसी के साथ पंजाब की टीम आइपीएल के इस सीजन में ऑल आउट होने वाली पहली टीम बन गई।

1464114081 362 आरसीबी ने खोला खाता, पंजाब को चटाई चार विकेट से धूल

आइपीएल 2018 में ये पहला मौका था जब कोई भी टीम ऑल आउट हुई हो, इससे पहले खेले गए सात मैचों में कोई भी टीम ऑल आउट नहीं हुई थी। उमेश यादव ने एक ही ओवर में पंजाब के तीन बल्लेबाज़ों को आउट कर किंग्स इलेवन की टीम की कमर ही तोड़ दी। उमेश ने अपने दूसरे और पारी के चौथे ओवर की पहली गेंद पर मयंक अग्रवाल को विकेट के पीछे कैच कराया और फिर अगली ही गेंद पर एरोन फिंच (00) को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया।

युवराज सिंह (04) ने उन्हें हैट्रिक तो नहीं लेने दी, लेकिन उमेश ने छठी गेंद पर उन्हें बोल्ड कर इस ओवर में तीसरा विकेट झटका, जिससे चार ओवर बाद पंजाब का स्कोर तीन विकेट पर 36 रन हो गया। उमेश ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उमेश के इन झटकों के बाद पंजाब की टीम 19.2 ओवर में 155 रन पर सिमट गई।156 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी को अक्षर पटेल (1/25) ने दूसरी गेंद पर ही ब्रैंडन मैकुलम (00) के रूप में झटका दिया। कप्तान विराट कोहली (21) ने कुछ अच्छे शॉट खेले, लेकिन अफगानिस्तान के 17 वर्षीय ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान (1/29) ने उन्हें बोल्ड कर पंजाब को बड़ी सफलता दिलाई।

 

Related posts

बाराबंकी- जनेस्मा डिग्री कालेज में मार्कशीट देने के नाम पर क्लर्क ने मांगी रिश्वत

Breaking News

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आतंकी हमला, 4 पुलिसकर्मी शहीद

Breaking News

नाड़े के बगैर पजामा न पहनें उद्धव, यूपी में भी हुआ था बेमेल गठबंधन: अमित जानी

Trinath Mishra