Breaking News featured दुनिया देश

राजनाथ सिंह SCO बैठक में चीनी रक्षामंत्री से नहीं करेंगे मुलाकात

SCO

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लेने के लिए आज (बुधवार) को रूस के लिए रवाना हो गए हैं। सूत्रों का कहना है कि इस दौरान राजनाथ सिंह का चीनी समकक्ष से मुलाकात का कोई कार्यक्रम नहीं हैं। राजनाथ सिंह ने चीनी रक्षामंत्री के साथ मुलाकात करने से इंकार कर दिया हैं।

भारत और चीन के अधिकारियों की बैठक

चीन से तनाव के बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह SCO के रक्षा मंत्रियों के सम्मेलन में शामिल होने के लिए मॉस्को के लिए रवाना हो गए। इस बीच, भारत और चीन चल रहे तजा विवाद को लेकर भारत और चीन के अधिकारियों की एक बैठक हो रही हैं। इस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व सेना के ब्रिगेड कमांडर करेंगे। मंगलवार को भी ब्रिगेड कमांडर स्तर की वार्ता आयोजित की गई थी।

चीन ने किया यथास्थिति को बदलने का प्रयास

बता दें कि चीन की सेना के 29 व 30 अगस्त की रात को पैंगोंग झील के दक्षिण बैंक क्षेत्र में यथास्थिति बदलने का प्रयास किया था, लेकिन भारतीय सेना ने कार्रवाई करते हुए चीन को उसकी नापाक हरकत पर मुंहतोड़ जवाब दिया।

सेना के प्रवक्ता कर्नल अमन आनंद के मुताबिक चीनी सेना ने 29-30 अगस्त की रात यथास्थिति बदलने का प्रयास किया था। पूर्वी लद्दाख के मुद्दे पर दोनों पक्षों में बनी सहमति के बावजूद चीन ने अपने नापाक इरादों के साथ आक्रमक कार्रवाई को अंजाम दिया। हालांकि, भारतीय सेना ने कार्रवाई करते हुए चीन के प्रयासों को नाकाम कर दिया।

भारत और चीन सेना हैं आमने-सामने

सूत्रों के मुताबिक भारतीय सुरक्षा बलों ने मंगलवार को चीनी सेना द्वारा पूर्वी लद्दाख के चुमार इलाके में घुसपैठ को नाकाम कर दिया था। भारत और चीन तीन महीने से ज्यादा वक्त से आमने-सामने है।

Related posts

दर्शकों की ‘मनमर्ज़ियां, मित्रों पर पड़ी भारी, लव सोनिया को भी किया साइड

mohini kushwaha

भारत ने प्रवासी कामगारों के सम्मेलन में भाग लिया

bharatkhabar

Almora News: कांग्रेस ने निकाली भारत जोड़ो यात्रा

Nitin Gupta