Breaking News featured देश

विधानसभा चुनाव में राजनीति का हिस्सा नहीं बनेंगे रजनीकांत, बताई ये बड़ी वजह

91f6d502 e0e7 4d12 a022 aa688f162ac7 विधानसभा चुनाव में राजनीति का हिस्सा नहीं बनेंगे रजनीकांत, बताई ये बड़ी वजह

नई दिल्ली। सुपरस्टार रजनीकांत को लेकर आए दिन खबरे सुनाई देती रहती हैं। इसके साथ ही कुछ दिनों पहले उन्होंने तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया था। उन्होंने कहा था​ कि 31 दिसंबर को अपनी राजनीतिक पार्टी का ऐलान करेंगे और फिर अगले साल जनवरी में इसे लॉन्च करेंगे। लेकिन उससे पहले शूटिंग के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ जाने के कारण मंगलवार को एक बयान जारी करते हुए रजनीकांत ने कहा कि वो कोई राजनीतिक दल नहीं बनाने जा रहे हैं। रजनीकांत ने अपने बयान में कहा कि बीते दिनों उनकी तबीयत में जो गिरावट हुई है, वो इसे भगवान की चेतावनी मानते हैं और राजनीतिक पार्टी नहीं बनाने का फैसला करते हैं। रजनीकांत ने कहा है कि वो ऐसा नहीं चाहते हैं कि लोग ये समझें कि उन्हें बलि का बकरा बना दिया गया है।

रजनीकांत को लेकर चिकित्सक की राय-

बता दें कि जनीकांत पिछले लंबे वक्त से ही राज्य में अपने समर्थकों, फैन क्लब के साथ बैठक कर रहे थे। जिसमें राजनीति में एंट्री लेने की तैयारी की बात कही गई थी। पिछले साल ही उन्होंने इस बात की पुष्टि की थी कि राजनीति में कूदेंगे, इस साल के अंत में पार्टी लॉन्च करने का प्लान था। इसके साथ ही तमिलनाडु में 2021 में ही विधानसभा चुनाव होने हैं। डीएमके, AIADMK, कांग्रेस, बीजेपी के अलावा इस बार कमल हासन की पार्टी, रजनीकांत की ओर से चुनावी दंगल में कूदने की बात कही गई थी। लेकिन अब मंगलवार को एक बयान जारी करते हुए रजनीकांत ने कहा कि वो कोई राजनीतिक दल नहीं बनाने जा रहे हैं। पिछले महीने रजनीकांत ने कहा था कि 2016 में अमेरिका में उनका गुर्दा प्रतिरोपण हो चुका है और कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर चिकित्सक राजनीति में उनके प्रवेश के खिलाफ हैं।

 

Related posts

बांके बिहारी मंदिर में उमड़ी भारी भीड़, सारी व्यवस्थाएं हुईं ध्वस्त

Nitin Gupta

आरक्षण को लेकर संघ प्रमुख मोहन भागवत का मत, कहा आरक्षण को पूरा समर्थन

mahesh yadav

UP News: बच्चों को संक्रमित खून चढ़ाने मामले में सियासत तेज, अखिलेश और खड़गे ने सरकार पर साधा निशाना

Rahul