Breaking News featured देश मनोरंजन

रजनीकांत ‘अन्नात्थे’ की शूटिंग दोबारा शुरू करने पहुंचे हैदराबाद, सन पिक्चर्स ने ट्विटर हैंडल से शेयर की तस्वीर

EpG01kHUUAIbVgE रजनीकांत 'अन्नात्थे' की शूटिंग दोबारा शुरू करने पहुंचे हैदराबाद, सन पिक्चर्स ने ट्विटर हैंडल से शेयर की तस्वीर

फिल्म इंडस्ट्री। इन दिनों सुपरस्टार रजनीकांत चर्चाओं में बने हुए हैं। आए दिन उनसें जुड़ी खबरें सुनने को मिल ही जाती हैं। जानकारी के लिए बता दें कि रजनीकांत अब अभिनेता से राजनेता बनने की ओर कदम बढ़ा चुके हैं। उन्होंने अपनी अलग पार्टी बनाने का भी ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही रजनीकांत ने फिल्म शूटिंग पर अपनी वापसी कर दी है। सुपरस्टार रजनीकांत ने राजनीतिक गलियारे में एंट्री की चर्चा के बीच अपनी आने वाली फिल्म ‘अन्नात्थे’ की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है। फिल्म की शूटिंग के लिए वह हैदराबाद पहुंच गए है। इसके अलावा साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस ‘नयनतारा’ भी शूटिंग के लिए हैदराबाद पहुंच गई हैं।

फिल्म को सन पिक्चर्स कर रहा प्रोड्यूस-

बता दें कि ‘अन्नात्थे’ फिल्म की शूटिंग फरवरी से ही शुरू हो गई थी, लेकिन कोरोना वायरस की महामारी की वजह लगे लॉकडाउन के चलते फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आने वाले दिनों में फिल्म का 40 प्रतिशत हिस्सा ही शूट हो पाएगा। फिल्म को सिवा डायरेक्ट कर रहे हैं और इसे सन पिक्चर्स के बैनर तले कलानिधि मारन प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म में कीर्ति सुरेश, खुशबू, जैकी श्रॉफ, मीना और प्रकाश राज भी अहम किरदार में होंगे। वहीं इस फिल्म में नयनतारा रजनीकांत के अपॉजिट लीड रोल में होंगी। फिल्म को सन पिक्चर्स प्रोड्यूस कर रहा है। सन पिक्चर्स ने ट्विटर हैंडल पर रजनीकांत की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। इन तस्वीरों में रजनीकांत सफेद कुर्ते पयजामें हैं और उन्होंने मास्क पहना हुआ है। एक तस्वीर में वह फैंस के लिए अभिवादन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा कि सुपरस्टार रजनीकांत ‘अन्नात्थे’ की शूटिंग के लिए हैदराबाद जा रहे हैं।

 

Related posts

अच्छे से सुलझ गया राम जन्मभूमि का मुद्दा, लोगों ने ली राहत की सांस

Trinath Mishra

सांसदों पर बरसे पीएम मोदी, कहा- सांसदों की अनुपस्थिति बर्दाश्त नहीं की जाएगी

Pradeep sharma

लखनऊ में विदेशी लड़कियों से देह व्‍यापार, सच्‍चाई जानकर पुलिस के उड़ गए होश

Shailendra Singh