Breaking News featured देश

किसानों के समर्थन में कल सड़क पर उतरेंगे राहुल गांधी, विजय चौक से राष्ट्रपति भवन तक करेंगे मार्च

rahul-gandhi

कृषि कानूनों को लेकर लगातार बवाल जारी है. किसान पिछले 27 दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं. केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के रद्द करवाने के लिये किसान लगातार सरकार पर दबाव बना रहे हैं. वहीं विपक्ष भी किसानों के साथ खड़ा है और अपनी राजनीति चमका रहा है.

इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बड़ा एलान किया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी कल सुबह 10.45 बजे विजय चौक से लेकर राष्ट्रपति भवन तक मार्च करेंगे. राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के अन्य सांसद भी उनके साथ होंगे. मार्च के बाद राहुल गांधी अन्य कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे.

2 करोड़ हस्ताक्षरों वाला ज्ञापन करेंगे प्रस्तुत
आपको बता दें मार्च के बाद राहुल गांधी अन्य कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे. इसके बाद राहुल गांधी और कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सामने दो करोड़ हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन प्रस्तुत करेंगे और उनके हस्ताक्षर की मांग करेंगे.

किसान 27 दिनों से कर रहे हैं प्रदर्शन
किसानों के आंदोलन का आज 28वां दिन है. 27 दिनों से किसान दिल्ली की सीमाओं पर कृषि कानूनों के खिलाफ डटे हुए हैं. किसान पिछले 27 दिनों से आंदोलन पर बैठे हुए हैं. इसी के साथ ही अलग-अलग तरीके से किसान सरकार पर दबाव बनाने के लिये अपना विरोध जता रहे हैं. 24 दिसंबर को किसान एकता मोर्चा 10 हजार लोगों को जुड़ने के लक्ष्य के साथ वेबिनार करेंगी. उसके बाद 26 तारीख को फिर श्रद्घांजलि कार्यक्रम का आयोजन है. इस बीच क्रमिक भूख हड़ताल का सिलसिला जारी रखने का फैसला किया गया.

Related posts

Rajasthan IAS IPS Transfer: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले चली तबादला एक्सप्रेस, 30 IPS के किए ट्रांसफर

Rahul

सरकार के खिलाफ सांसद ने खोला मोर्चा,आरक्षण से छेड़छाड़ स्वीकार नहीं

lucknow bureua

आज एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुआ इजाफा,पेट्रोल 14 पैसे और डीजल 10 पैसे हुआ महंगा

rituraj