Breaking News featured खेल

हैदराबाद की गेंदबाजी के आगे पंजाब हुआ पस्त, 13 रनों से दी मात

10 22 हैदराबाद की गेंदबाजी के आगे पंजाब हुआ पस्त, 13 रनों से दी मात

हैदराबाद। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में पंजाब और हैदराबाद के बीच खेले गए बेहद ही रोमांचक मैच में हैदराबाद ने पंजाब जैसी मजबूत टीम को 13 रन से मात दे दी। इस जीत के साथ ही हैदराबाद की टीम दस अंक के साथ तालिका पर दूसरे स्थान पर काबिज हो गई है। हालांकि पंजाब के भी दस अंक है, लेकिन दशमलव गणना के आधार पर हैदराबाद पंजाब से आगे है। मैच के आखों देखे हाल की बात करे तो पंजाब ने टॉस जीतकर हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए। मैच की शुरुआत में पंजाब की जीत तय मानी जा रही थी क्योंकि पंजाब की गेंदबाजी के सामने हैदराबाद के बल्लेबाज पस्त होते चले गए। पंजाब की तरफ से अकेले अंकित राजपूत ने 5 विकेट झटके। पंजाब को जीत के लिए 133 रन बनाने थे, लेकिन इसके बाद पंजाब के बल्लेबाज भी गेंदबाजी के आगे बिखर गए और पूरी टीम 19.2 ओवर में 119 रन पर ऑल आउट हो गई। अंकित को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

हैदराबाद के खिलाफ पंजाब की शुरुआत अच्छी रही। ओपनर बल्लेबाज लोकेश राहुल ने 26 गेंदों पर 32 रन बनाए और पहले विकेट के लिए गेल के साथ मिलकर 55 रन की साझेदारी की। उन्हें राशिद खान ने बोल्ड कर दिया। राहुल के आउट होने के ठीक बाद क्रिस गेल भी आउट हो गए। बासिल थम्पी की गेंद पर गेल ने अपना कैच उन्हीं को थमा दिया। गेल ने 22 गेंदों पर 23 रन बनाए। मयंक अग्रवाल को शाकिब ने 12 रन पर मनीष पांडे के हाथों कैच आउट करवा दिया। 10 22 हैदराबाद की गेंदबाजी के आगे पंजाब हुआ पस्त, 13 रनों से दी मात

करुण नायर 13 रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। शाकिब अल हसन ने एरोन फिंच को 8 रन पर आउट किया। एरोन का कैच मनीष पांडे ने लपका। मनोज तिवारी एक रन बनाकर संदीप शर्मा की गेंद पर विलियमसन के हाथों कैच आउट हुए। अश्विन 4 रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर कैच आउट हो गए। एंड्रयू टे को संदीप शर्मा ने 4 रन पर बोल्ड कर दिया और बरिंदर सरन 2 रन बनाकर रन आउट हो गए।

अंकित राजपूत 8 रन बनाकर बासिल थंपी की गेंद पर बोल्ड हो गए और मुजीब उर रहमान 10 रन बनाकर नाबाद रहे। हैदराबाद की तरफ से राशिद खान ने तीन इसके अलावा संदीप शर्मा, बासिल थंपी और शाकिब अल हसन ने दो-दो विकेट लिए। पहली पारी में हैदराबाद की शुरुआत बेहद ही खराब रही। मैच के पहले ओवर की चौथी गेंद पर हैदराबाद के कप्तान और अच्छी फॉर्म में चल रहे धुरंधर बल्लेबाज केन विलियमसन शून्य के स्कोर पर कैच आउट हो गए।

अंकित राजपूत की गेंद पर विलियमसन का कैच अश्विन ने लपका। टीम के दूसरे ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन को भी अंकित ने ही पवेलियन का रास्ता दिखाया। धवन का कैच अंकित की गेंद पर करुण नायर ने पकड़ा। धवन ने 8 गेंदों पर 11 रन बनाए। साहा का बल्ला एक बार फिर से खामोश रहा और उन्हें अंकित ने अपना तीसरा शिकार बनाया। साहा 6 रन बनाकर अंकित की गेंद पर अपना कैच एंड्रयू टे को थमा बैठे। शाकिब अल हसन ने 29 गेंदों पर 28 रन की पारी खेलकर टीम को संभालन की कोशिश की।

Related posts

बलरामपुर : ललिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता , चोरी की बाइक समेत चार को किया गिरफ्तार

piyush shukla

आज होगा यूपी शिया वक्फ बोर्ड का चुनाव, शाम तक आएगा परिणाम

Aditya Mishra

अदालती बहस के बाद आया फैसला-जाने कितनी मिली सजा

mohini kushwaha