Breaking News featured उत्तराखंड

NEW YEAR 2021: उत्तराखंड बर्फबारी से करेगा नए साल का स्वागत!

snowfall NEW YEAR 2021: उत्तराखंड बर्फबारी से करेगा नए साल का स्वागत!

अगर आप न्यू ईयर पर सेलिब्रेशन के लिये कोई वेन्यू ढूंढ रहे हैं तो ये खबर बिलकुल आपके लिये है. जी हां क्योंकि इस खबर को पड़कर आप खुश हो जाएंगे और आपका वेन्यू का कंफ्यूजन दूर हो जाएगा. क्योंकि मौसम विभाग के इस कंफ्यूजन को दूर करने के लिये एक बड़ी खबर दी है. मौसम विभाग के मुताबिक साल के अंत और नए साल के स्वागत में उत्तराखंड में अच्छी बर्फबारी हो सकती है. मौसम विभाग ने अंतिम सप्ताह में बारी बर्फबारी और बारिश का अनुमान लगाया है. ऐसे में उत्तराखंड की वादियों में सफेद चादर बिछने से वो और भी खूबसूरत हो जाएंगी और आप अपना नया साल खूब एंजॉय कर सकेंगे.

उत्तराखंड में पर्यटक हर साल नए साल का जश्न मनाने के लिये यहां आते हैं और बर्फबारी का मजा उठाते हैं. इस बार भी मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, 27 और 28 दिसंबर को प्रदेश में मौसम बदल सकता है. पहाड़ में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक ऊंचाई वाले इलाके यानि ढाई हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाली पहाड़ियों में बर्फबारी हो सकती है. अनुमान सही रहा तो दो हज़ार मीटर तक कि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बर्फबारी देखने को मिलेगी. मौसम विभाग की तरफ से ये भी कहा गया है कि 30 दिसंबर से एक जनवरी तक ठंड बढ़ेगी. इस दौरान बारिश और बर्फबारी के साथ कोहरा और पहाड़ी क्षेत्रों में पाला भी बढ़ेगा.

कोरोना को देखते हुए प्रशासन सख्त
कोरोना की वजह से नए साल के जश्न पर इस बार प्रशासन का सख्त पहरा रहेगा. देहरादून में इस बार नए साल और क्रिसमस पर सामुहिक कार्यक्रम नहीं होंगे. आपको बता दें ये रोक कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए लगाए गए हैं.

पर्यटकों के उत्तराखंड आने पर कोई मनाही नहीं
कोरोना वायरस के चलते नए साल पर कोई भी सामुहिक कार्यक्रम करने पर मनाही है लेकिन क्रिसमस पर्व पर पर्यटक उत्तराखंड आ सकते हैं. उत्तराखंड सरकार की तरफ से आह्वान किया गया है कि पर्यटक उत्तराखंड जरूर आएं, लेकिन उन्हें कोविड की गाइडलाइन का पालन करना होगा. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्तराखंड के होटल और पर्यटन स्थल पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार हैं.

Related posts

Corona Update : भारत में बीते 24 घंटे में सामने आए 31,382 नए केस, 318 की हुई मौत

Neetu Rajbhar

प्रभारी डीएम को अस्पताल में मिली लापरवाही, किया गया सील

Aditya Mishra

ऐश्वर्या राय इस वजह से फिल्म के प्रोड्यूसर्स से हुई नाराज, जाने मामला

mohini kushwaha