Breaking News featured देश

रोमियो करते है एक से प्यार, कृष्ण करते थे छेड़खानी : प्रशांत भूषण

prashant bhusahn रोमियो करते है एक से प्यार, कृष्ण करते थे छेड़खानी : प्रशांत भूषण

नई दिल्ली। यूपी में योगी सरकार बनते ही सबसे पहला फैसला एंटी रोमियो विंग को बनाना लिया गया जिसके बाद यूपी के कई शहरों में स्कूलों, कॉलेजो और सड़कों पर पुलिस उन सभी मनचले लड़कों पर निगाहे गड़ाए बैठी जो कि लड़कियों से चलते-फिरते छेड़छाड़ करते थे। सीएम के इस आदेश को जहां एक ओर लड़कियों का समर्थन मिल रहा है तो वहीं मशहूर वकील प्रशांत भूषण ने इस एंटी रोमियो स्कवॉड की ना केवल आलोचना की बल्कि विवादिच बोल भी कह डाले।

prashant bhusahn रोमियो करते है एक से प्यार, कृष्ण करते थे छेड़खानी : प्रशांत भूषण

प्रशांत भूषण ने ट्वीट करते हुए लिखा, रोमियो सिर्फ एक लड़की से ही प्यार करता है लेकिन कृष्ण तो कई लड़कियों के साथ छेड़खानी करने के लिए फेमस थे। क्या मुख्यमंत्री आदित्यनाथ में इतनी हिम्मत है कि वो अपने मुस्तैद दस्ते का नाम एंटी कृष्ण रख सकें।

 

इस ट्वीट के बाद भाजपा ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है। भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्टिवर पर ट्वीट करते हुए भूषण को जवाब दिया। उन्होंने लिखा, कृष्ण को समझ ने में कई जन्म लेने पड़ेंगे। कितनी आसानी से कृष्ण को राजनीति में घसीट लाए, ये दुःख की बात है।

बता दें कि भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में महिलाओं से छेड़छाड़ को मुद्दा बनाया था। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभाओं में मंच से ऐलान किया था कि सूबे में सरकार बनने के साथ हो एंटी रोमियो टीम बनाई जाएगी। वादे पर खरा उतरते हुए सरकार ने इस सेल का गठन करते हुए सीनियर आईपीएस अफसरों को इसकी कमान देते हुए इसे सरकार की उच्च प्राथमिकता में शामिल किया। भाजपा का मानना है कि तत्कालीन सपा सरकार में हुए मुजफ्फरनगर दंगे की देन छेड़छाड़ ही थी ऐसे में बुनियाद पर ही पकड़ हो जाएगी तो प्रदेश दंगा मुक्त हो जाएगा।

Related posts

माननीयों के स्वागत में दिल्ली भेजी जा रही जर्दालु आम की पेटियां, बिहार सरकार की ओर से हुई रवाना

bharatkhabar

शर्मनाक: शहीद के अंतिम संस्कार में लगे टेंट के पैसे, पिता से मांगे जा रहे

Rani Naqvi

जानिए: रहस्यमय तरीके से कट रही महिलाओं की चोटी, लोगों में डर का माहौल

Rani Naqvi