Breaking News featured उत्तराखंड देश

सिगरेट के पैसे मांगने पर चढ़ा पुलिस कांस्टेबल का पारा, कार चढ़ाकर कर दी दुकानदार की हत्या

d3721787 cffb 47ee ba34 9289f196f163 सिगरेट के पैसे मांगने पर चढ़ा पुलिस कांस्टेबल का पारा, कार चढ़ाकर कर दी दुकानदार की हत्या

उत्तराखंड। देश में आजकल आपराधिक घटनाओं का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन कहीं न कहीं से दिल दहलाने वाले मामले सामने आते ही रहते हैं। आज के समय में सामान देकर उसके पैसा मांगना भी गुनाह हो गया है। ऐसा ही एक मामला त्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत बाजपुर से आया है, जहां पान विक्रेता द्वारा सिगरेट के पैसे मांगने पर तीन लोगों ने पान के खोखे पर कार चढ़ा दी जिससे पान विक्रेता गंभीर रूप से घायल हो गया और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के मौके पर भारी मात्रा में भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद तीनों आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

तीन आरोपितों में एक पुलिस कांस्टेबल भी शामिल-

बता दें कि घटना बुधवार रात बाजपुर स्थित हल्द्वानी बस स्टेंड के समीप की है। पान विक्रेता द्वारा सिगरेट के पैसे मांगने पर तीन लोगों ने पान के खोखे पर कार चढ़ा दी जिससे पान विक्रेता गंभीर रूप से घायल हो गया और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। तीन आरोपितों में एक पुलिस कांस्टेबल भी शामिल बताया जा रहा है। मामले के नाजुकता को देख पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पुलिस कांस्टेबल प्रवीन कुमार उसके साले जीवन व गौरव राठौर के विरूद्ध आईपीसी की धारा 302 504 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर तीनों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। मामले की जांच काशीपुर के इंस्पेक्टर संजय पाठक को सौंप दी गई है। तथा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आसपास की भारी फोर्स भी बुला ली गई है।

मृतक के भाई अजय रोहेला की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई-

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीती रात तीन लोग खोखे पर सिगरेट पीने के लिए कार से आये थे। बताया जा रहा है जब दुकानदार ने सिगरेट के पैसे मांगे तो आरोपियों ने खोखे पर कार चढ़ा दी। जिसमें गौरव रोहेला पुत्र महेश रोहेला गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल गौरव को प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी चिकित्सालय में ले जाया गया जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में  मृतक के भाई अजय रोहेला की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। वहीं एसएसपी उधम सिंह नगर ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। इधर उप जिलाधिकारी एपी बाजपेई का कहना है कि फिलहाल हालात पूरी तरह से नियंत्रण में है। मौके पर फोर्स मौजूद है मृतक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।

Related posts

रेलवे यात्रियों के लिए लाया ये नई सुविधाएं, 1 जुलाई से होंगी प्रभावी

bharatkhabar

पति पर शारीरिक अत्याचार करती थी 20 साल बड़ी पत्नी, बंदूक की नोक पर काटे कान

Rani Naqvi

मुख्य सचिव ने जेनेरिक दवाईं पर दिया जोर, राज्य में संचालित हो रहे 65 प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र

Aman Sharma