Breaking News featured दुनिया देश

पीएम मोदी की नेपाल यात्रा, मुक्तिधाम और पशुपतिनाथ में की पूजा-अर्चना

Dc rOBrV4AAs3WT 1 पीएम मोदी की नेपाल यात्रा, मुक्तिधाम और पशुपतिनाथ में की पूजा-अर्चना

काठमांडू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने नेपाल के दूसरे और आखिरी दिन की शुरुआत मंदिरों में दर्शन से की। धार्मिक दौरे के रूप में देखी जा रही पीएम मोदी की नेपाल यात्रा को कई चीजों से जोड़कर देखा जा रहा है। कांग्रेस ने इसे कर्नाटक चुनाव में हार का डर बताते हुए कहा है कि मोदी हार के डर से मंदिरों में डेरा लगाए बैठे हैं। हालांकि पीएम मोदी की मंदिर यात्रा से नेपाल-भारत के बीच रिश्तों की साझी पहल देखी जा रही है।
Dc rOBrV4AAs3WT 1 पीएम मोदी की नेपाल यात्रा, मुक्तिधाम और पशुपतिनाथ में की पूजा-अर्चना

अपने दौरे के दूसरे दिन पीएम ने भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन किए। इससे पहले पीएम ने मुक्तिनाथ मंदिर में भगवान शालिग्राम की पूजा की। बता दें कि मुक्तिधाम हिंदू और बौद्ध धर्म के लिए नेपाल में साझी विरासत है। पशुपतिनाथ मंदिर में विधी विधान से पूजा करने के बाद पीएम ने मंदिर की डायरी में एक संदेश भी लिखा। पीएम ने लिखा कि ये मंदिर भारत और नेपाल की साझा धार्मिक विरासत का प्रतिक है। वहीं मुक्तिधाम में पूजा करने वाले मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री बन गए है।

इसके अलावा वे राष्ट्रीय जनता पार्टी नेपाल के अध्यक्ष महंता ठाकुर और पार्टी के  के अन्य सदस्यों से भी मिले।वहीं, पीएम की नेपाल यात्रा को विदेश सचिव विजय गोखले ने सफल बताया है। उन्होंने कहा, ‘यह बैठक बहुत सफल थी। पीएम मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली, पूर्व पीएम शेर बहादुर देउबा, पुष्पा कमल दहल प्रचंड और अन्य राजनेताओं से मिले। शुक्रवार को पीएम मोदी और ओली पांच बार मिले।

Related posts

पीएम मोदी की रैली में टेंट गिरने की घटना पर केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल सरकार से मांगी रिपोर्ट

rituraj

भारत-चीन तनाव पर जल्द हो सकती है विशेष बैठक

Trinath Mishra

आरबीआई ने लोगों से की अपील, न हो परेशान बैंको में पर्याप्त धन मौजूद

shipra saxena