Breaking News featured बिहार राज्य

बिहार विधानसभा में विपक्ष का हंगामा, मनोज बैठा की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े

protest in vidhansabha1 1 बिहार विधानसभा में विपक्ष का हंगामा, मनोज बैठा की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े

पटना। बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी बजट पेश करेंगे, लेकिन इससे पहले ही विधानसभा में विपक्ष ने जमकर नारेबाजी की और सरकार को घेरा। कांग्रेस और आरजेडी के विधायकों ने विधासभा के गेट पर जमा होकर बीजेपी विधायक मनोज बैठा की गिरफ्तारी की मांग की। विपक्ष ने विधानसभा के अंदर भी इस मुद्दे को उठाया और हंगामा किया। आरजेडी और कांग्रेस के विधायकों ने विधानसभा के वेल में आकर नारेबाजी की। वहीं हंगामा जारी रहने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थागित कर दिया है। इस दौरान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी उस मनोज बैठा को बचा रही है, जिसने नौ मासूम बच्चों की जान ले ली। protest in vidhansabha1 1 बिहार विधानसभा में विपक्ष का हंगामा, मनोज बैठा की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े

तेजस्वी ने सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर इस मामले में कार्रवाई करने में इतनी देरी क्यों हो रही है? वहीं दूसरी तरफ इस मामले को लेकर बीजेपी नेता नंद किशोर यादव का कहना है कि मनोज बैठा को गिरफ्तार किया जाएगा और पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही है, वे भागकर कहां जाएगा। आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर के धर्मपुरा में तेज रफ्तार बोलेरो से 19 लोगों को रौंदने को लेकर बीजेपी विधायक बैठा को पार्टी ने बर्खास्त कर दिया है।

सोमवार को सीतामढ़ी जिला बीजेपी अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने ये आदेश जारी किया। उन्होंने इसकी सूचना प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय को भी दे दी है। इससे पहले बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा हुई थी। बैठा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने सीतामढ़ी के फतेहपुर में छापेमारी की। बैठा के भी घायल होने की सूचना पर कई हॉस्पिटल में भी दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिला। मनोज बैठा की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी विवेक कुमार ने एसआईटी का गठन किया है।

Related posts

सांप के काटने पर औरत ने लिया सांप से बदला और कर डाला ये काम

Rani Naqvi

World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामलों की संख्या 27.99 करोड़

Neetu Rajbhar

बिना एस्ट्रोनॉट वाले दल ने सफलतापूर्वक धरती पर लौट रचा इतिहास

Rani Naqvi