Breaking News featured देश

कांग्रेस नेता ने की मांग, कहा- लोगों को विश्वास दिलाने के लिए पहले पीएम मोदी लगवाएं टीका

संयुक्त राष्ट्र महासभा

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने बीते दिन बड़ा एलान किया. डीसीजीआई ने सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी. ऐसे में एक साथ दो टीकों को मंजूरी देने वाला भारत दुनिया का पहला देश बन गया है. जानकारी के मुताबिक, इस अभियान में 30 मिलियन लोगों को पहले चरण में COVID-19 वैक्सीन लगेगी.

जहां इस एलान से लोगों के दिलों में एक उम्मीद जागी है कि अब कोरोना से निजात मिलेगा. वहीं अब राजनीति भी इस मसले पर शुरू हो गई है. दरअसल, बिहार में कांग्रेस के नेता अजीत शर्मा ने वैक्सीन को लेकर एक बयान दिया है जो सुर्खियां बन गया है. आपको बता दें अजीत शर्मा बिहार के भागलपुर सीट से विधायक हैं.

‘पहले पीएम मोदी लगवाएं वैक्सीन’
कांग्रेस नेता अजीत शर्मा ने कहा कि जिस तरह रूस और अमेरिका के राष्ट्राध्यक्षों ने पहले वैक्सीन लिया है, वैसे ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के बड़े नेता कोरोना की वैक्सीन पहले लगवाएं. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से वे जनता का विश्वास आसानी से जीत सकेंगे.

शशि थरूर ने भी साधा निशाना
तिरूवनंतपुरम से सांसद कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्वीट करते हुए कहा कि भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल अभी तक पूरा नहीं हुआ है. ऐसे में कोवैक्सीन को समय से पहले मंजूरी देना खतरनाक हो सकता है. डॉ. हर्षवर्धन को इस पर अपना स्पष्टीकरण देना चाहिए. कोरोना वैक्सीन का ट्रायल पूरा होने तक इसके उपयोग से बचा जाना चाहिए. भारत को इस दौरान एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन का इस्तेमाल करना चाहिए.

Related posts

मिथुन चक्रवर्ती के बेटे पर रेप और गर्भपात का आरोप, रद्द हुई शादी

mohini kushwaha

जम्मू-कश्मीर: जम्मू मिलिट्री स्टेशन के पास फिर दिखे ड्रोन, 24 घंटे में दूसरी घटना

pratiyush chaubey

देवेंद्र फडणवीस बोले, भाजपा-शिवसेना नेतृत्व को दोबारा चुनने के लिये प्रदेश की जनता का आभार

Trinath Mishra