Breaking News featured देश

स्वदेश में निर्मित ‘निर्भय’ मिसाइल का किया गया परीक्षण, 300 किलोमीटर है मारक क्षमता

स्वदेश में निर्मित 'निर्भय' मिसाइल का किया गया परीक्षण, 300 किलोमीटर है मारक क्षमता

बालेश्वर।  भारत ने स्वदेश में निर्मित लंबी दूरी तक वार करने वाली सूपर सॉनिक क्रुज मिसाइल का  परीक्षण किया है। स्वदेश में निर्मित निर्भय मिसाइल 300 किलोग्राम के आयुध ले जाने में सक्षम है। निर्भय मिसाइल का परीक्षण ओडिशा तट पर स्थित चांदीपुर  रेंज से किया गया है। बता दें कि स्वदेश में निर्मित इस मिसाइल का प्रयोग के तौर पर पांचवी बार परीक्षण किया गया है। मिसाइल को लेकर रक्षा वैज्ञानिकों का कहना है कि चार बार किए गए इस मिसाइल के परीक्षण में सिर्फ साल 2013 का परीक्षण ही असफल हुआ था, वहीं अब हमें उम्मीदा है कि इस मिसाइल का पांचवा परिक्षण सफल होगा।  स्वदेश में निर्मित 'निर्भय' मिसाइल का किया गया परीक्षण, 300 किलोमीटर है मारक क्षमता

डीआरडीओ ने बताया कि अत्याधुनिक क्रूज मिसाइल को यहां चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज के लॉन्च कॉम्प्लैक्स-3 से विशेष रूप से डिजाइन किए गए लॉन्चर से सुबह करीब 11 बजकर करीब 20 मिनट पर प्रक्षेपित किया गया था। डीआरडीओ के वैज्ञानिकों ने मिसाइल के प्रक्षेपण के तुरंत बाद कहा कि परीक्षण की सभी शुरुआती प्रक्रिया सफल रही है। विस्तृत आकलन के लिए ट्रैकिंग प्रणाली से डेटा हासिल किया जा रहा है।

गौरतलब है कि निर्भय मिसाइल का पहला परीक्षण साल 2013 में किया गया था, जोकि उस समय मिसाइल के हिस्से में खराबी आने के चलते बीच रास्ते में ही रुक गया था। इसके बाद मिसाइल का दूसरा परीक्षण साल 2014, तीसरा साल 2015 और चौथा साल 2016 में किया गया और ये सब परीक्षण सफल साबित हुए। हालांकि साल 2016 में मिसाइल 128 किलोमीटर तक जाने के बाद अपना रास्ता भटक गई थी। ये सभी परीक्षण साल 2017 की तरह ही ओडिशा के तट पर स्थित चांदीपुर से ही किए गए थे।

 

Related posts

26 जनवरी को रखी जाएगी अयोध्या मस्जिद की नींव, नई मस्जिद में होंगी ये खासियत

Aman Sharma

गाजियाबाद: फिल्म देखने के लिए करना होगा और इंतजार, अन्य पाबंदिया भी जारी रहेंगी, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh

राहुल गांधी मेरे बड़े भाई की तरह हैं मगर भाजपा विधायक के सस्ते विचार ने मुझे हैरत में डाल दिया: सपना चौधरी

bharatkhabar