Breaking News featured खेल

मुंबई की शर्मनाक हार,119 रन के आसान लक्ष्य को भी नहीं भेद पाई टीम

08 16 मुंबई की शर्मनाक हार,119 रन के आसान लक्ष्य को भी नहीं भेद पाई टीम

मुंबई। आईपीएल के इतिहास में मुंबई को अपनी सबसे शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है। हैदराबाद द्वारा दिए गए आसान लक्ष्य को मुंबई छु तक नहीं पाई और हैदराबाद ने ये मैच 31 रनों से जीत लिया। मैच के आखों देखे हाल की बात करे तो मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर हैदराबाद को बल्लेबाजी के लिए निमंत्रण दिया। टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद 18.4 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 118 रन ही बना पाई। मुंबई को 119 रन का आसान लक्ष्य मिला था,लेकिन फिर भी मुंबई इस लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकी।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुबई 18.5 ओवर में सभी विकेट खोकर सिर्फ 87 रन ही बना पाई, जिसको आईपीएल में अबतक की सबसे शर्मनाक हार माना जा रहा है। मुंबई के मात्र दो बल्लेबाज ही 20 के पार का लक्ष्य छु सके। मुंबई की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे सूर्यप्रकाश यादव ने सार्वधिक 34 रन बनाए। इसके बाद मुंबई की तरफ से कुणाल पांड्य ने 24 रन का आकड़ा छुआ। मुंबई के बाकी सभी बल्लेबाज 10 से ज्यादा रन नहीं बना पाए। मुंबई की पूरी टीम ने हैदराबाद के गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए।

पूरे मैच में सिर्फ मुंबई के बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आए। हैदराबाद की गेंदबाजी इतनी धाकड़ थी की उन लोगों ने प्रतिद्वंदी टीम के एक भी खिलाड़ी को पिच पर टिकने नहीं दिया। हैदरबाद के सिद्धार्थ कौल ने 3, राशिद खान और बासिल थंपी ने 2-2 और संदीप शर्मा, मोहम्मद नबी और शाकिब अल हसन ने मुंबई कs एक-एक विकेट झटके। मुंबई ने धीमी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 2.5 ओवर में मात्र 12 रन ही जोड़े थे कि तभी संदीप शर्मा ने लुईस को पांच रन पर आउट कर दिया। 08 16 मुंबई की शर्मनाक हार,119 रन के आसान लक्ष्य को भी नहीं भेद पाई टीम

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए ईशांत किशन बिना खाता खोले पॉवेलियन वापस लौट गए। कप्तान रोहित शर्मा भी दो रन बनाकार आउट हो गए। हालांकि इसके बाद कुणाल और सूर्यप्रकाश ने चौथे विकेट के लिए 40 रन जोड़े, लेकिन ये रन टीम के लिए नाकाबिल साबित हुए और दोनों बल्लेबाज भी जल्दी आउट होकर पॉवेलियन लौट गए। इसके बाद खेलने उतरे करीरोन पोलार्ड 9 रन बनाकर आउट हो गए। फिर तो मुंबई का कोई भी बल्लेबाज नहीं टिक पाया और एक-एक कर सारे बल्लेबाज धराशाही होते चले गए।

पोलार्ड के बाद हार्दिक पांड्या मात्र 3 रन बनाकर सिद्धार्थ कौल के शिकार बने। उन्हें थंपी ने कैच आउट किया। इसके बाद मिशले मैक्लेघ्न और मयंक मार्कंडेय को एक ही ओवर में कौल ने एलबीडब्ल्यु आउट किया। जबकि मुस्तफिजुर्र हमान एक रन बनाकर बेसिल थंपी की गेंद पर हुडा को कैच दे बैठे। जसके बाद बल्लेबाजी करने आए रिद्धिमान साहा को भी मैक्लेघ्न ने अपने इसी ओवर की आखिरी गेंद पर इशान किशन के हाथों कैच आउट करवा दिया।

केन विलियम्सन और मनीष पांडे ने पारी संभाली ही थी की पांड्या ने मनीष पांडे को कप्तान रोहित के हाथों कैच आउट करवा दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए शाकिब अल हसन भी मात्र 2 रन बनाकर रन आउट हो गये। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने एक तरफ से बल्लेबाजी का छोर संभाले कप्तान केन विलियम्सन को ईशान किशन के हाथों कैच आउट करवा दिया। अभी स्कोर बोर्ड में 18 रन ही और जुड़े थे कि तभी मयंक मार्कंडेय ने मोहम्मद नबी को क्लीन बोल्ड कर दिया।

Related posts

चेन्नई टेस्ट : इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 477 रन

Anuradha Singh

पंडित जवाहर लाल नेहरू ने 1957 में अटल के प्रधानमंत्री बनने की भविष्यवाणी की थी

mahesh yadav

’पीपल्स रिसर्जन्स एंड जस्टिस अलायंस’ होगी ईरोम शर्मीला की पार्टी

Rahul srivastava