Breaking News featured देश

योगी के मंत्री की अपील, अमीर छोड़ें हज की सब्सिडी

mohsin khan योगी के मंत्री की अपील, अमीर छोड़ें हज की सब्सिडी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनते ही प्रशासन में सख्ती देखी जाने लगी है। योगी के सभी मंत्री अपने बने विभाग को नए सिरे से उठाने में लग गए हैं। इसी सिलसिले में कैबिनेट के एक मात्र मुस्लिम चेहरा मोहसिन रजा ने कहा है कि वें मुस्लिम जो आर्थिक रुप से समर्थ हैं वे अपनी हज सब्सिडी छोड़े जिससे और भी लोगों को मौका मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास के उद्देश्य से चल रही है और यह एक अच्छी पहल हो सकती है।

mohsin khan योगी के मंत्री की अपील, अमीर छोड़ें हज की सब्सिडी

वक्फ और हज विभाग का स्वतंत्र प्रभार मंत्री मोहसिन रजा ने लोगो सक अपील की है कि पीएम मोदी ने सभी को साथ लेकर चलने की पहल की है। जब मोदी जी ने अमीर और सक्षम लोगों से गैस सब्सिडी छोड़ने की अपील की थी उस समय लोगों ने बढ़ चढ़ कर उनका साथ दिया था। केंद्र सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों के हित में गैस सब्सिडी छोड़ने की अपील की थी जिससे सस्ती दरों में बीपीएल रेखा के नीचे लोगों को सब्सिडी सिलेंडर पहुंचाया जा सके। ऐसे में अगर अमीर लोग भी हज सब्सिडी छोडते हैं तो इससे दूसरों को भी लाभ मिल सकेगा।

मोहसिन रजा ने एक अंग्रजी समाचार पत्र को दिए गए इंटरव्यू में कहा है कि हम सिर्फ जायज लोगों को सब्सिडी देंगे जो खुद से हज यात्रा का खर्च उठाने में असमर्थ हों। अगर कोई व्यक्ति लाखों-करोड़ों का मालिक है तो उसे सरकार के पैसों से हज यात्रा नहीं करनी चाहिए। हम नियमों की समीक्षा कर रहे हैं और जल्द ही फैसले का ऐलान करेंगे।

Related posts

राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्टस का रिजल्ट जारी, बेटियों ने मारी बाजी, लड़के रहे पीछे

Rani Naqvi

राहुल गांधी ने ट्वीट पर मिल्खा सिंह को दी श्रद्धांजलि लेकिन ट्विटर यूजर्स ने उन्हें उन्हें किया ट्रोल, जानें क्या है माजरा

Rahul

27 मार्च 2022 का राशिफल: रविवार का दिन आपके लिए खास, जानें आज का राशिफल

Rahul