Breaking News featured उत्तराखंड

कुम्भ मेले में होगी मोबाईल एटीएम वैन की सुविधा, फोन से निकाल सकेंगे पैसे

64525745 db1f 48df 98a6 418e2b63d261 कुम्भ मेले में होगी मोबाईल एटीएम वैन की सुविधा, फोन से निकाल सकेंगे पैसे

हरिद्वार। कुम्भ मेले अब मोबोईल एटीएम की सुविधा भी होगी। सोमवार को मेला अधिकारी ने दीपक रावत ने मेला नियंत्रण भवन; सी0सी0आर0 परिसर में मोबाइल ए0टी0एम0 वैन का रिबन काटकर शुभारम किया।

मेला अधिकारी ने मोबाइल ए0टी0एम0 वैन के सम्बन्ध में कहा कि कुम्भ मेले में लाखों श्रद्धालुओं का आगमन होगा। अगर श्रद्धालुओं को नकदी की आवश्यकता होती है। तो वे मोबाइल ए0टी0एम0 वैन से नकदी की निकासी आसानी से ऐसे जगहों से भी कर सकते हैं। जहां बैंक या ए0टी0एम0 स्थापित नहीं हैं। मेला क्षेत्र में इन्हें अच्छी लोकेशन में रखा जाएगा और रात्रि में भी सुरक्षा की व्यवस्था होगी।

इस अवसर पर स्टेट बैंक के अधिकारियों ने मेलाधिकारी को योनो एप की प्रक्रिया के सम्बन्ध में बताया कि यह एप काफी सुरक्षित है। रूपये निकालने के लिये ए0टी0एम0 कार्ड की आवश्यकता नहीं होती है। केवल मोबाइल फोन होना चाहिये।

इस अवसर पर अपर मेला अधिकारी डाॅ0 ललित नारायण मिश्र, स्टेट बैंक आफ इण्डिया के ए0जी0एम0, एन0के0 शर्मा, रूबि मिश्रा, मुख्य प्रबन्धक प्रदीप सिंह, प्रबन्धक, राहुल कुमार, संजय हाण्डा आदि उपस्थित रहे।

Related posts

बालिगों का एक मई से होगा वैक्सीनेशन, पंजीकरण ने उलझाया

sushil kumar

शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल क्रांति है ऑनलाइन एजुकेशन, डॉ. नेहर्षि से जानिए इसके फायदे  

Shailendra Singh

तालिबान पर भारी पड़ रहा पंजशीर, नॉर्दन एलायंस ने 40 तालिबानी लड़ाकों को बंधक बनाने का किया दावा

Rani Naqvi