Breaking News featured देश

1 दिसंबर 2020 से बदलने वाले हैं ये नियम, पड़ेगा आपकी जेब पर असर!

paise 1 दिसंबर 2020 से बदलने वाले हैं ये नियम, पड़ेगा आपकी जेब पर असर!

1 दिसंबर 2020 से आम आदमी की जिंदगी से जुड़े कई तरह के नियमों में बदलाव होने वाला है. एक दिसंबर से एलपीजी सिलेंडर यानी रसोई गैस, रेलवे और बैंक के लेनदेन से जुड़े नियम बदलने वाले हैं. दिसंबर से रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) के समय में बदलाव होने वाला हैं. एक दिसंबर से एलपीजी सिलेंडर के दाम बदलने वाले हैं. आइए जानते हैं इन नियमों के बारे में-

1. RTGS सुविधा का फायदा
साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर से आपका बैंक पैसों के लेन-देन से जुड़े इस नियम बदलाव करने जा रहा है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) को 24x7x365 उपलब्ध करने का ऐलान किया था. यह फैसला दिसंबर 2020 से लागू होगा. मतलब सीधा है कि अब आप RTGS के माध्यम से चौबीसों घंटे मनी ट्रांसफर कर सकेंगे. वर्तमान में RTGS सिस्टम महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को छोड़कर हफ्ते के सभी कामकाजी दिनों में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक उपलब्ध होता है.

2. 1 दिसंबर से चलाई जाएंगी कई नई ट्रेनें
आपको बता दें इंडियन रेलवे 1 दिसंबर से कई नई ट्रेनें चलाने जा रहा है. बता दें कोरोना संकट के बाद से रेलवे लगातार कई नई स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. अब 1 दिसंबर से भी कुछ ट्रेनों का परिचालन शुरू होने जा रहा है. इसमें झेलम एक्सप्रेस और पंजाब मेल दोनों शामिल हैं. दोनों ट्रेनों को सामान्य श्रेणी के तहत चलाया जा रहा है. 01077/78 पुणे-जम्मूतवी पुणे झेलम स्पेशल और 02137/38 मुम्बई फिरोजपुर पंजाब मेल स्पेशल प्रतिदिन चलेंगी.

3. प्रीमियम में कर सकेंगे ये बदलाव
बीमाधारक 5 साल के बाद प्रीमियम की रकम को 50 फीसदी तक घटा सकते हैं. यानि वो आधी किस्त के साथ भी पॉलिसी जारी रख पाएंगे.

4. बदलेंगी रसोई गैस की कीमतें
हर महीने की पहली तारीख को सरकार रसोई गैस यानी एलपीजी सिलेंडरों के दामों में बदलाव करती है. यानी 1 दिसंबर से देशभर में रसोई गैस के दाम बदल जाएंगे. बीते महीने कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी.

Related posts

जयंती: स्वामी विवेकानंद ने दुनिया को कराया भारत के गौरवपूर्ण इतिहास से परिचित

Breaking News

अशोक सिंघल की स्मृति में लखनऊ में बनेगी गौशाला

Shailendra Singh

हरियाणा:चौटाला परिवार में पारिवारिक कलह बढ़ा, दुष्यंत सिंह चौटाला इंडियन नेशनल लोकदल से निलंबित

rituraj