Breaking News featured देश

दिल्ली सरकार का एलान, केजरीवाल किसानों को देंगे मुफ्त वाईफाई

दिल्ली में पानी की सप्लाई

किसान आंदोलन का आज 34वां दिन है. किसान दिल्ली की सीमाओं पर केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ लगातार आंदोलन कर रहे हैं. उत्तर भारत में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है. शीतलहर भी तेज हो रही है, लेकिन ये सब मुसीबतें किसानों के हौसले को कम करने में नाकाम है. किसान पिछने 33 दिनों से बॉर्डर पर डटे हुए हैं और सरकार पर कृषि कानूनों को वापिस लेने के लिये दबाव बना रहे हैं.

विपक्ष का हाथ किसानों के साथ
वहीं जहां किसानों को सोशल मीडिया पर आम जनता का स्पॉर्ट मिल रहा है. वहीं पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से लेकर बॉलिवुड तक से किसानों को समर्थन मिल रहा है. वहीं पूरा विपक्ष भी किसानों के साथ खड़ा है. या ऐसा भी कह सकते हैं कि किसानों के साथ कम और केंद्र के खिलाफ ज्यादा खड़ा है.

आम आदमी पार्टी किसानों के साथ
बीजेपी को छोड़ कई राजनीतिक पार्टियां किसानों को समर्थन दे रही हैं. इसी कड़ी में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी भी किसानों को अपना समर्थन दे रही है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सिंघु बॉर्डर पर किसानों से मिलने भी पहुंचे थे. वहीं आज उत्तराखंड में किसान न्याय यात्रा भी निकाली गई, जिसमें आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान भी शामिल हुए.

वहीं अब आम आदमी पार्टी की तरफ से एक ओर एलान किया गया है. दरअसल, आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने बताया कि सिंघू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के लिए मुफ्त वाईफाई उपलब्ध कराने के लिए हॉटस्पॉट स्थापित किया जाएगा. कहा कि यह फैसला ‘किसानों के सेवादार अरविंद केजरीवाल’ ने किया है. उन्होंने कहा कि हमलोग चाहते हैं कि किसान अपने परिवार के साथ संपर्क में रहें. हमने फ्री वाईफाई हॉटस्पॉट के लिए कुछ जगहों की पहचान की है. ये अरविंद केजरीवाल और पार्टी की तरफ से एक पहल है.

Related posts

साल का पहला चंद्र ग्रहण: 176 साल बाद बन रहा है पुष्य नक्षत्र का विशेष संयोग

Breaking News

मणिशंकर अय्यर ने मोदी को बताया था नीच, लेख लिखकर एक बार फिर कर दी पुष्टि

bharatkhabar

नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली  की विदायगी लगभग तय, भारत से चल रहा था विवाद

Rani Naqvi