Breaking News featured देश मनोरंजन

कंगना ने इस्लामिक कट्टरपंथियों को लिया आड़े हाथ, कहा- मंदिरों से क्यों डरते हो क्या आपको खुदा की इबादत पर भरोसा नहीं

648584c3 ded5 4594 9167 f512c798cff1 कंगना ने इस्लामिक कट्टरपंथियों को लिया आड़े हाथ, कहा- मंदिरों से क्यों डरते हो क्या आपको खुदा की इबादत पर भरोसा नहीं

बॉलीवुड। अपने बेतुके बयान और दबंग अंदाजों से पहचाने जाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत किसी न किसी मसले को लेकर आए दिन ट्वीटर पर अपनी प्रतिक्रिया देती रहती हैं। कंगना सामाजिक, राजनीतिक और अन्य जगह पर भी अपनी बात रखती हैं। हाल में ही बांग्लादेश के क्रिकेटर शाकिब अल हसन काली पूजा में शामिल हुए थे। जिसके बाद उन्हें स्लामिक कट्टरपंथियों से जान से मारने की धमकियां मिलने लगी। धमकी मिलने के बाद क्रिकेटर ने माफी मांग ली। इतना सब देख कंगना से एक पल भी नहीं रहा गया और उन्होंने इस्लामिक कट्टरपंथियों को आड़े हाथ लेते हुए एक के बाद एक कई सारे ट्वीट कर दिए। कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में कहा कि आपको मंदिरों से इतना डर क्यों लगता है। क्या आपको खुदा की इबादत पर भरोसा नहीं है।

इसलिए मिली क्रिकेटर को धमकी-

बता दें कि शाकिब अल हसन 16 नवंबर को कोलकाता काली पूजा करने के लिए पहुंचे से और इसी वजह से उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। बांग्लादेश के किसी खिलाड़ी को इस तरह से जान से मारने की धमकी मिलने की यह पहली घटना है। शाकिब अल हसन ने काली पूजा का फेसबुक लाइव किया था और इसी दौरान खिलाड़ी के खिलाफ एक व्यक्ति ने अपशब्द इस्तेमाल किए और जान से मारने की धमकी दी। कंगना रनौत ने ट्वीट कर लिखा,”क्यूँ डरते हो इतना मंदिरों से? कोई तो वजह होगी। यूँही कोई इतना नहीं घबराता, हम तो सारी उम्र मस्जिद में बिता दें फिर भी राम नाम कोई दिल से नहीं निकाल सकता। ख़ुद की इबादत पे भरोसा नहीं या अपना ही हिंदू अतीत तुम्हें मंदिरों से आकर्षित करता है? पूछो ख़ुद से। इसके अलावा, कंगना रनौत ने आगे लिखा,”अपने ही देश में एक गुलाम की तरह व्यवहार किए जाने की वजह से बीमार और थक गए, हम अपने त्यौहार नहीं मना सकते, सच नहीं बोल सकते और अपने पूर्वजों की रक्षा कर सकते हैं, हम आतंकवाद की निंदा नहीं कर सकते, अंधेरे के रखवाले द्वारा ऐसे शर्मनाक गुलामों के जीवन को नियंत्रित करने की बात क्या है।

लगाया इस्लामिक प्रोपेगैंडा फैलाने का आरोप

कंगना ने ट्विटर और  ट्विटर इंडिया पर इस्लामिक प्रोपेगेंडा फैलाने के लिए निशाना साधा। उन्होंने कहा लिखा,”जैक, ट्विटर और ट्विटर इंडिया आप पक्षपात करते हो और इस्लामिस्ट प्रोपेगैंडा फैलाते हैं,  जोकि निराशाजनक है। आप टिन एक्साइल का अकाउंट सस्पेंड क्यों नहीं करते? क्योंकि वे हमारे इतिहास के फर्जी किरदार गढ़ रहा है? आप पर शर्म आती है। उस दिन का इंतजार कर रही हूं, जब आप इसे भारत में प्रतिबंध करेंगे। पीएम इंडिया को ट्विटर के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए।

Related posts

उप-राज्यपाल अनिल बैजल से मिले अरविंद केजरीवाल

Breaking News

राहुल गांधी ने गणतंत्र दिवस की दी बधाई, पीएम मोदी पर साधा निशाना

Vijay Shrer

देहरादून में कोरोना वायरस के 92 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई, जाने कितने पॉजिटिव

Rani Naqvi