Breaking News featured देश

इजरायली दूतावास के पास बम धमाके में ‘जैश उल हिंद’ का हाथ ?, NIA की जांच जारी

WhatsApp Image 2021 01 30 at 4.53.22 PM इजरायली दूतावास के पास बम धमाके में 'जैश उल हिंद' का हाथ ?, NIA की जांच जारी

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में शुक्रवार शाम इजरायली दूतावास के पास हुए धमाके में नए नए खुलासे हो रहे है। पहले घटनास्थल पर फटी हुई बैटरी बरामद हुई। इसके बाद इसका ईरानी कनेक्शन सामने आया। इसी बीच जैश उल हिंद नाम के संगठन का नाम सामने आया है।   ‘जैश उल हिंद’ ने दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास धमाके जिम्मेदारी ली है. हालांकि ये किस तरह का संगठन है, इसके तार किसके साथ जुड़े हुए हैं, क्या ये कोई स्लीपर सेल है, इसकी जानकारी जांच एजेंसियों के पास नहीं है.

 

बम धमाके का ईरानी कनेक्शन-

इजरायली दूतावास के पास हुए धमाके में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच और  NIA की टीम जांच कर रही है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने आज सुबह इजराइली दूतावास के निकट उस जगह का दौरा किया, जहां आईईडी विस्फोट हुआ था।  टीम विस्फोट की जांच कर रही है और इस संबंधी सबूत एकत्र कर रही है।  सूत्रों से जानकारी मिली है कि जांच के दौरान पुलिस को एक लेटर बरामद हुआ है।  लेटर में कहा गया है कि ये एक ‘ट्रेलर’ था।  इसमें दो ईरानियों की हत्या का भी जिक्र किया गया है।  दिल्ली पुलिस और जांच एजेंसियां कई जगहों पर जांच के लिए जा रही हैं।  हाल ही में तेहरान के करीब ईरान के बड़े परमाणु वैज्ञानिक की ड्रोन-गन से हत्या की गई थी।  ईरान इसके लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराता है।

 

एक तरफ जहां इजरायली विदेश मंत्रालय ने इस घटना को आतंकी वारदात करार दिया है। इजरायली विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि इस घटना को लेकर विदेश मंत्री गाबी अश्केनजी को नियमित रूप से अपडेट किया जा रहा है। उन्होंने सभी आवश्यक सुरक्षा कदम उठाने का आदेश दिया है। वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एनएसए अजित डोबाल ने इजरायल के एनएसए से बात की और घटना की पूरी जानकरी देते हुए। दूतावार की सुरक्षा का भरोसा दिलाया।

 

गौरतलब है कि एक दूतावास ही दूसरे देश में अपने मुल्क का प्रतिनिधित्व करता है। और अगर वो देश इजरायल हो तो यह घटना और भी अहम हो जाती है। क्योंकि आतंकवाद के खिलाफ अगर कोई शक्ति से लड़ा है तो वो है इजरायल। आतंक से निपटने के लिए उसकी रणनीति और आधुनिक हथियानों की पूरी दुनिया कायल है। इजरायल इस हमले को चैलेंज की तरह लेगा।

Related posts

सीरिया में मस्जिद पर हुआ हवाई हमला, 42 लोगों की मौत

kumari ashu

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा खादी लोगों को रोजगार दे रही है

Rani Naqvi

कठुआ गैंगरेप मामला: दहशत के माहौल में आसिफा के परिवार ने छोड़ा गांव

rituraj