Breaking News featured उत्तराखंड देश

उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड, 3 फरवरी के बाद हो सकती है बारिश!

WhatsApp Image 2021 01 30 at 3.38.27 PM उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड, 3 फरवरी के बाद हो सकती है बारिश!

देहरादून। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक ठंड का प्रकोप जारी है। पिछले कई हफ्तों से हाड कपा देने वाली शीत लहर चर रही है। पहाड़ों पर बर्फबारी जारी है। इसी बीच उत्तराखंड में भी पहाड़ों से लेकर मैदान तक कड़कड़ाती ठंड है, लेकिन प्रदेश को इसबार अच्छी बारिश नहीं मिल पाई है। मौसम विभाग की मानें तो जनवरी माह में बहुत कम बारिश हुई है और आने वाले चार से पांच दिनों तक भी कोई बारिश के आसार नहीं बन रहे हैं। सिर्फ जनवरी माह में ही नहीं बल्कि अक्टूबर से लेकर दिसम्बर तक के मानसून सीज़न में भी प्रदेश में अच्छी बारिश नहीं हुई। आने वाली तीन फरवरी तक मौसम विभाग ने प्रदेश में मौसम साफ रहने की बात कही है।

 

मौसम विभाग की मानें तो 3 फरवरी के बाद से प्रदेश में बारिश होने के कुछ आसार बन रहे हैं. मौसम निदेशक विक्रम सिंह ने जहां एक ओर प्रदेश में इसबार कम बारिश की जानकारी दी है. वहीं, उन्होंने बताया कि, आने वाले दिनों में मौसम शुष्क बना रहेगा. साथ ही हरिद्धार और उधमसिंह नगर में कहीं-कहीं भीषण शीतलहर की भी स्थिति बनी रहेगी.

 

Related posts

अनलॉक 2 में 1 जुलाई के क्या-क्या खुलेगा?, कल शाम 4 बजे पीएम मोदी का संबोधन..

Mamta Gautam

बरसाना में खेली जाएगी दुनिया की सबसे अनूठी लड्डू होली

Rahul

शपथ लेने से पहले राजघाट पहुंचे कोविंद, बापू को दी श्रद्धांजलि

Pradeep sharma