Breaking News featured खेल

आईपीएल: हैदराबाद के किले को भेदने उतरेगी दिल्ली की टीम

srh vs dd आईपीएल: हैदराबाद के किले को भेदने उतरेगी दिल्ली की टीम

नई दिल्ली। पिछले मैच में राजस्थान को धूल चटाने के बाद श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में दिल्ली के हौसले बुलंद हैं। हालांकि दिल्ली के लिए हर मैच सेमीफाइल की तरह हो गया है। फिरोजशाह कोटला के होम ग्राउंड में गुरुवार को राजस्थान को 4 रन से हराने के बाद अब टीम शानिवार को इस सीजन की सबसे ताकतवर टीम सनराइजर्स हैदराबाद के साथ दो-दो हाथ करेगी। बता दें कि दोनों टीमों के बीच आखिरी भिड़ंत पिछले सीजन में हुई थी और तब हैदराबाद ने जीत दर्ज की थी, लिहाजा दिल्ली की स्थिति देखकर हैदराबाद के हौसले काफी बुलंद हो गए हैं।

दिल्ली और हैदराबाद के बीच होने वाला मुकाबला मुख्य रूप से दिल्ली की बल्लेबाजी और हैदराबाद की गेंदबाजी के बीच होगा, क्योंकि दिल्ली भले ही हार का सामना कर रही हो, लेकिन उसका बैटिंग फॉर्मेट बहुत बढ़िया है, तो वहीं इस सीजन में अब तक हैदराबाद ने ज्यादातर मैच अपनी गेंदबाजी के बलबुते ही जीते हैं।  दिल्ली की टीम भले ही शुरुआती मैच गंवाने के चलते आज मुश्किल में है लेकिन पिछले कुछ मैचों से उसके बल्लेबाजों खासकर ऋषभ पंत और खुद कप्तान श्रेयस ने काफी प्रभावित किया है। srh vs dd आईपीएल: हैदराबाद के किले को भेदने उतरेगी दिल्ली की टीम

दूसरी तरफ हैदराबाद के गेंदबाज छोटी टारगेट को भी विपक्षी टीम को चेज करने से रोक दे रहे हैं। सिद्धार्थ कौल की अगुआई में हैदराबाद की गेंदबाजी काफी मजबूत दिख रही है। केन विलियमसन की कप्तानी में खेल रही सनराइजर्स हैदराबाद और श्रेयस अय्यर ती कप्तानी में खेल रही  दिल्ली डेयरडेविल्स का आईपीएल में अबतक कुल 10 बार आमना-सामना हुआ है। इसमें 6 बार हैदराबाद और 4 बार दिल्ली को जीत मिली है।

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम

केन विलियमसन (कप्तान), शिखर धवन, मनीष पांडे, भुवनेश्वर कुमार, रिद्धिमान साहा, सिद्धार्थ कौल, दीपक हुड्डा, खलील अहमद, संदीप शर्मा, यूसुफ पठान, श्रीवत्स गोस्वामी, बासिल थम्पी, टी. नटराजन, सचिन बेबी, बिपुल शर्मा, मेहंदी हसन, तन्मय अग्रवाल, एलेक्स हेल्स, कार्लोस ब्रैथवेट, राशिद खान, शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी, क्रिस जॉर्डन।

दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम 

श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, अमित मिश्रा, शहबाज नदीम, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, गौतम गंभीर, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन मुनरो, क्रिस मौरिस, विजय शंकर, डेनियल क्रिस्टियन, जैसन राय, नमन ओझा, पृथ्वी शाह, गुरकीरत सिंह मान, अवेश खान, अभिषेक शर्मा, जयंत यादव, हर्षल पटेल, मंजोत कालड़ा, संदीप लामीछाने, सायन घोष, लियाम प्लंकट, जूनियर डाला।

Related posts

कुंवारे लोगो में बढ़ जाता है कोरोना संक्रमण का खतरा- शोध

Samar Khan

पीडीपी नेता के घर आतंकियों का हमला, 4 एके-47 राइफल लेकर हुए फरार

shipra saxena

लोकतंत्र दिवस के अवसर पर बुद्धिजीवियों ने बताई इसकी महत्ता

Trinath Mishra