Breaking News featured उत्तराखंड देश

पर्यटक हेलीकॉप्टर से मात्र 10 मिनट में कर सकते हैं हिमायल के दर्शन, इतने रुपये का है टिकट

WhatsApp Image 2021 01 29 at 3.43.34 PM पर्यटक हेलीकॉप्टर से मात्र 10 मिनट में कर सकते हैं हिमायल के दर्शन, इतने रुपये का है टिकट

देहरादून। उत्तराखंड सरकार पर्यटकों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आई है। अब वे मात्र 10 मिनट में औली से हिमालय के दर्शन कर सकेंगे। उत्तराखंड सरकार ने पर्यटकों के लिए नई सुविधा शुरु की है। स्कीइंग रिसोर्ट औली में अब पर्यटकों को बर्फ के अलावा अन्य एक्टिविटीज भी मिलनी शुरू हो गई हैंं अब महज 10 मिनट में औली से हिमालय दर्शन का मौका मिल रहा हैं हिमालय दर्शन को लेकर पर्यटकों में जबरदस्त उत्साह भी देखने को मिल रहा हैं।

 

आपको बतादें कि उत्तराखंड का मशहूर पर्यटन स्थल और देश दुनिया में स्कीइंग के लिए मशहूर स्कीइंग रिसोर्ट औली में अब पर्यटकों को बर्फ के अलावा अन्य एक्टिविटीज भी मिलनी शुरू हो गई हैंं। अब महज 10 मिनट में औली से हिमालय दर्शन का मौका मिल रहा हैं हिमालय दर्शन को लेकर पर्यटकों में जबरदस्त उत्साह भी देखने को मिल रहा हैं।

 

महज 10 मिनट में पर्यटक जहां आसमान से औली सहित तमाम बर्फीली वादियों का दीदार कर रहे हैं। वहीं, उन्हें हिमालय की ऊंची चोटियों को करीब से देखने का मौका भी मिल रहा है। हेरिटेज एविएशन ने उत्तराखंड सरकार के माध्यम से ये सेवा शुरू की है। इसमें महज 3000 रुपये में 10 मिनट की हवाई सेवा से हिमालय का दर्शन करने का मौका पर्यटकों को मिल रहा है।

 

उत्तराखंड के औली में पर्यटक बर्फ का मजा लेने के साथ-साथ ऊंचे हिमालय को करीब से देख रहे हैं। इसे लेकर जबरदस्त उस्ताह भी देखने को मिल रहा है। औली घूमने के बाद पर्यटकों को आसमान की ऊंचाई से औली, नन्दा देवी, भविष्य बद्री, कामेट, स्लीपिंग ब्यूटी, बरमल सहित तमाम हिमालय की ऊंचाई को करीब से देखने का मौका मिल रहा है। हिमालय दर्शन का पर्यटक भी जमकर आनंद उठा रहे हैं। पर्यटकों का कहना है की उन्हें अद्भुत एहसास हो रहा है।

 

वहीं, हेलीकॉप्टर के पायलट का कहना है कि औली से 10 मिनट की जॉय राइडिंग के जरिए पर्यटकों को पूरे हिमालय के दर्शन करवाए जा रहे हैं. पर्यटक हेलीकॉप्टर में बैठकर बिलकुल अलग अनुभव ले रहे हैं. अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है.

Related posts

गोरखपुर को तरकुलानी रेगुलेटर की सौगात, सीएम योगी बोले- रामगढ़ ताल के पानी को एक घंटे में…

Shailendra Singh

दून इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने दिखाये हैरतअंगेज करतब

Trinath Mishra

भारत दौर पर इजराइली पीएम, राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर देकर किया गया स्वागत

Breaking News