Breaking News featured देश

पाटनः छात्रों की झड़प ने लिया उग्र रूप, लोगों ने वाहनों को लगाई आग

gujrat पाटनः छात्रों की झड़प ने लिया उग्र रूप, लोगों ने वाहनों को लगाई आग

पाटन। गुजरात के पाटन जिले में वडवाली गांव में दो गुटों में हुई आपसी झड़प में एक व्यक्ति की मौत और 6 लोगों के घायल होने की खबर मिल रही है। बताया जा रहा है कि दो गुटों में हुई मामूली सी झड़प ने साम्प्रदायिक झड़प का रूप ले लिया। इस घटनाक्रन से गुस्साएं लोगों ने मकानों और वाहनों में आग लगा दी। वहीं भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हवा में कई गोलियां चलानी पड़ी।

gujrat पाटनः छात्रों की झड़प ने लिया उग्र रूप, लोगों ने वाहनों को लगाई आग

मौके पर मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राज्य रिजर्व पुलिस दल को मौके पर तैनात कर दिया गया है। हालात फिलहाल काबू में है।

चणसाणा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि हिंसा दोनों समुदायों के छात्रों के बीच छोटे से झगड़े से शुरू हुई। इसके बाद विवाद बड़ा और उग्र भीड़ ने मकानों और वाहनों को आग लगाना शुरू कर दिया। इस संघर्ष के बारे में जानकारी देते हुए पाटन के पुलिस अधीक्षक एजी चौहान ने मीडिया को बताया कि जिस शख्स की मौत हुई है वो 50 साल का था, बाकि 6 लोगों जो घायल हुए हैं उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अब ऐसा ना हो इसके लिए पुलिस एहतियात बरत रही है। राज्य में जगह-जगह पुलिस बल को तैनात किया गया है।

Related posts

मायावती ने किया बीजेपी पर वार, बोली वोट रोकने के लिए लगाई ताकत

Rani Naqvi

यूपी में घटी कोरोना संक्रमण दर, 31 जनवरी तक पूरा होगा पहली खुराक का 100% वैक्सीनेशन

Neetu Rajbhar

चिदंबरम का बड़ा बयान, कांग्रेस की राह पर चल रही बीजपी सरकार, लग सकते हैं आरोप

Breaking News