Breaking News featured देश

मोदी हैं भारत के तीसरे सबसे कामयाब प्रधानमंत्रीः गुहा

Modi 1 मोदी हैं भारत के तीसरे सबसे कामयाब प्रधानमंत्रीः गुहा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चस्व का लोहा तो दुनिया भी मान चुकी है। अब इस बात को भारत के जाने-मानें इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने भी स्वीकार कर लिया है। गुहा का मानना है कि मोदी भारत के तीसरे सबसे सफल प्रधानमंत्री बनने की कगार पर पहुंच चुके हैं। बुधवार को लदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (एलएसई) इंडिया समिट 2017 को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में मोदी की पकड़ और अखिल भारतीय दृष्टिकोण उन्हें उस पायदान पर खड़ा करता है।

Pm modi 1 मोदी हैं भारत के तीसरे सबसे कामयाब प्रधानमंत्रीः गुहा

सभा को संबोधित करते हुए गुहा ने कहा कि मोदी की पकड़ ही है जो उन्हें इंदिरा और नेहरू के बाद देश का तीसरा सबसे अच्छा प्रधानमंत्री बनाती है। आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘हम उस समय में रह रहे हैं जब नरेन्द्र मोदी भारतीय इतिहास के तीसरे सबसे सफल प्रधानमंत्री बनने वाले हैं और शायद वह हैं भी। वह इकलौते हैं जिन्हें पकड़ बनाने और अखिल भारतीय दृष्टिकोण अपनाने के मामले में आप नेहरू और इंदिरा के बराबर में रख सकते हैं।

मिल रही है धमकियां

एक तरफ गुहा ने सभा में मोदी की तारीफ की है तो दूसरी तरफ 28 मार्च को उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइटस ट्वीटर पर मोदी की आलोचना करते हुए एक पोस्ट लिखा है। गुहा का कहना है कि ये पोस्ट लिखने के बाद उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है। गुहा का कहना है कि उन्हें मेल कर धमकी दी गई है। जब उन्होंने ट्वीट कर अपनी बात कही थी तो राजनीतिक गलियारे में इसकी खूब चर्चा हुई थी। लोगों ने धमकी की निंदा की थी।

गौरतलब है कि 28 मार्च को गुहा ने ट्वीटर पर लिखा था, ‘मैं पीएम मोदी और बीजेपी के खिलाफ ना बोलूं।’

Related posts

ऑस्ट्रेलियाः राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द सिडनी में भारतीय समुदाय को संबोधित किया

mahesh yadav

IND-ENG: चौथे टेस्ट मैच में भारत की शुरुआत खराब, 54 रन के स्कोर पर गिरे 3 विकेट

Saurabh

ऑपरेशन ब्लू स्टार कैसे बना इंदिरा गांधी की मौत का कारण, ऐसे हुई ‘आयरन लेडी’ की हत्या

Saurabh